Indore: दूषित पानी से भागीरथपुरा में 24 वीं मौत, उल्टी दस्त के कारण बिगड़ी थी महिला की हालत
इंदौर के भागीरथपुरा में मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है। इंदौर में दूषित पानी से 24 वीं मौत हो गई है। महिला का नाम सुभद्रा पंवार है। परिजनों का कहना है कि उल्टी दस्त की शिकायत के बाद हालत बिगड़ी थी।
विस्तार
भागीरथपुरा की शास्त्री गली में बुधवार रात एक और महिला की मौत हो गई, वे अस्पताल में भर्ती नहीं थी। परिजनों का कहना है कि उसकी तबीयत भी दूषित पानी पीने से खराब हुई है। 25 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। दूषित पानी से मृतक महिला सुभद्रा पंवार के परिवार से एक अन्य परिजन को भी भर्ती किया गया था। अभी भी बस्ती के 30 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती है। 8 मरीज अभी भी आईसीयू में है।
याचिका पर सुनवाई
भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगी है। जिस पर गुरुवार को सुनाई हुई।प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल सुनवाई से जुड़े और शासन की तरफ से वस्तुस्थिति स्पष्ट की।
उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ शासन ने कार्रवाई की है। उन्होंने कोर्ट को यह भी कहा कि मृतकों में कुछ को दूसरी बीमारियां भी थीं। दूषित पानी से जो भी लोग प्रभावित हुए है।उनका शासन की तरफ से मुफ्त इलाज भी किया जा रहा है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 20 जनवरी तय की है और शासन को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।सरकार की तरफ से आए वकील ने कहा कि 15 की मौत दूषित पानी से हुई है। अन्य लोगों की मौत के कारण दूसरे भी हो सकते हैं।
राहुल गांधी को नहीं मिली मिटिंग की अनुमति
17 जनवरी को भागीरथपुरा बस्ती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आएंगे। वे दूषित पानी पीने से मृत लोगों के परिजनों से मिलेंगे। गुरुवार को कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली से आई राहुल की टीम के सदस्यों ने बस्ती का मुआयना किया। उन्होंने राहुल के दौरे की रूपरेखा बनाई। आधे घंटे तक बस्ती में रुकने के बाद टीम के सदस्य लौट गए। राहुल गांधी ने इंदौर में प्रदेश भर के कांग्रेस के पार्षद व जनप्रतिनिधियों की बैठक की अनुमति मांगी थी। यह कार्यक्रम इंदौर के सभागृह में होना था,हालांकि प्रशासन की तरफ से इसकी अनुमति नहीं मिली।

कमेंट
कमेंट X