Indore: अनवर डकैत को था खुद के एनकाउंटर का डर, रिमांड में फंडिंग करना भी कबूला
अनवर ने यह भी कबूला कि उसने दोनों युवकों को लव जिहाद के लिए पैसा दिया था। रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी और इस मामले में जार्चशीट पेश की जाएगी।

विस्तार
ढाई माह बाद पुलिस गिरफ्त में आए पार्षद अनवर डकैत का पुलिस रिमांड जारी है। पूछताछ में कई खुलासे हो रहे है। उसने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उसके खिलाफ बयान दिया था। उसके बाद से उसे एनकाउंटर और घर पर बुलड़ोजर चलने का डर सताने लगा था। इस कारण उसने आत्मसमर्पण कर दिया। अनवर ने यह भी कबूला कि उसने दोनों युवकों को लव जिहाद के लिए पैसा दिया था। रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी और इस मामले में जार्चशीट पेश की जाएगी।

बेटी आयशा से भी कराया आमना सामना
अनवर डकैत की बेटी आयशा ने भी उसकी फरारी काटने में मदद की। उसके ट्रेन बस के टिकट किए और होटलों का बिल भी चुकाया। इस कारण पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है। केस दर्ज होने के बाद अनवर ने नेपाल में फरारी काटी। वह व्यापारी बनकर अलग-अलग होटलों में रहता था। खर्च के लिए उसने अपनी पत्नी के गहने बेचे। उसने नेपाल से वहां की सीम ले ली थी और उससे इंटनेट काॅल कर इंदौर में उसके खिलाफ चल रहे केस की जानकारी लेता था।
10 थानों में 20 से ज्यादा केस दर्ज
अनवर कादरी पिता मोहम्मद असलम कादरी उर्फ अनवर पर इंदौर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा महाकाल उज्जैन थाना में भी भादवि के तहत 392 का प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके अलावा इंदौर नगर के संयोगितागंज थाने में 7 प्रकरण, सदर बाजार थाने में 4, खजराना में 3, बाणगंगा में 2, चंदन नगर थाने में 2, जूनी इंदौर, सराफा, छोटी ग्वालटोली और एमजी रोड थाने में विभिन्न धाराओं में 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध है।