सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Chief Minister Mohan Yadav said – Malwa is the identity of the past of Maratha kings.

Indore: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा-मराठा राजाओं के अतीत की पहचान मालवा है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Tue, 14 Oct 2025 11:22 AM IST
विज्ञापन
सार

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को बताया गया कि जत्रा में जो स्टाॅल लगाए जाते है। वे गृहणियों द्वारा संचालित किए जाते है। इस अयोजन के बहाने उन्हे उद्यमिता की राह मिलती है। जत्रा में कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। देर रात तक लोगों ने व्यंजनों का स्वाद चखा।

Indore: Chief Minister Mohan Yadav said – Malwa is the identity of the past of Maratha kings.
जत्रा में वर्चुअली जुड़े मुख्यमंत्री। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर में मंगलवार को मराठी सोशल ग्रुप के चार दिवसीय जत्रा का समापन हुआ। इस मौके पर आयोजित समारोह में वर्चुअली मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जुड़े। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंदौर में मीठी मीठी ठंड शुरू हो गई है। मराठी संस्कृति और व्यंजनों के रंग इस जत्रा में देखने को मिलते है। मालवा क्षेत्र में मराठा राजाओं की छाप है।

 

इंदौर में होलकर, देवास और धार में पंवार और उज्जैन सिंधिया राजपरिवार के अधीन था। यह इलाका मराठा राजाओं के अतीत की पहचान मालवा है। इन आयोजनों के बहाने संस्कृति को और गौरवशाली इतिहास याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि मराठी व्यंजनों की अलग बात है। पारंपरिक मराठी व्यंजन मुझे भी पसंद है। अगली बार जत्रा में भी उन व्यंजनों का लुत्फ लेने जरुर आऊंगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को बताया गया कि जत्रा में जो स्टाॅल लगाए जाते है। वे गृहणियों द्वारा संचालित किए जाते है। इस अयोजन के बहाने उन्हे उद्यमिता की राह मिलती है। अंतिम दिन जत्रा में कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। देर रात तक लोगों ने मराठी व्यंजनों का स्वाद चखा। आयोजक सुधीर दांडेकर व राजेश शाह ने बताया कि चार दिन में छह लाख लोगों ने जत्रा में भाग लिया। आयोजन जीरो वेस्ट रखा गया था। स्टाॅलों पर बायोडिग्रेबल आयटम रखे गए थे। 12 टन कचरा चार दिन में रिसायकल कर खाद में तब्दील किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed