महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम इंदौर आ गई है। 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से भारतीय टीम का मुकालबा होगा। भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपने पिछले दो मैच हार चुकी है लेकिन वह अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम सोमवार को ही इंदौर आ गई। मंगलवार को टीम का रेस्ट है और बुधवार को प्रैक्टिस सेशन रहेगा। रविवार को इंग्लैंड के साथ भारतीय टीम का मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें...
Indore: इंदौर की मणिकर्णिका को जिम्नास्ट स्पर्धा में गोल्ड मैडल मिला
सेमीफाइनल में जाने के लिए इंदौर का मुकाबला जीतना होगा
भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो 19 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाला मैच जीतना होगा। इंग्लैंड के साथ होने वाले इस मैच में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। अब टीम के लिए एक भी हार बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है।
2 of 2
महिला खिलाड़ी इंदौर पहुंची।
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
श्रीलंका और पाकिस्तान को हरा चुकी है भारतीय टीम
भारत ने महिला विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी। लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम ने चार में से दो मैच जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। टीम फिलहाल चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट भी +0.682 का है जो उसके लिए सकारात्मक बात है। भारत को अब इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं। उसे अगर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचना है तो सभी मैच जीतने होंगे, लेकिन अब वह ज्यादा हार झेलने का जोखिम नहीं उठा सकती।
ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच खेले हैं और वह तीन जीत और एक बेनतीजा के साथ साथ अंक लेकर पहले स्थान पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम ने जिसने अपने तीनों मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए आगे की राह कठिन नहीं है, लेकिन शेष दो स्थान के लिए मुख्य रूप से भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच प्रतिस्पर्धा है। अभी कोई भी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है, लेकिन बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के लिए अंतिम चार में पहुंचना चुनौतीपूर्ण है।