Indore: इंदौर में कनाडि़या क्षेत्र में सब्जी मंडी हटाने पर विवाद, अफसरों से हाथापाई
इंदौर में बुधवार को कनाडि़या रोड से सब्जी मंडी हटाई। अमले को देख सब्जीवाले नाराज हो गए। कर्मचारियों ने ठेलों को जब्त कर ट्रकों में भरना शुरू किया तो सब्जीवालों ने ट्रक को घेर लिया और सामान ले जाने का विरोध किया।
विस्तार
इंदौर के कनाडि़या क्षेत्र में सड़क पर अवैध रुप से लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले को सब्जीवालों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस बल मौजूद रहने के कारण अभियान तो नहीं रुका, लेकिन आक्रोशितों ने काफी हल्ला मचाया और मुहिम रोकने की कोशिश की।
रिमूवल गैंग ने यहां से दस से ज्यादा ठेले जब्त किए है और हिदायत भी दी है कि भविष्य में फिर मंडी लगी तो सामान जब्त किया जाएगा। पौन घंटे चले अभियान के बाद सड़क चौड़ी नजर आई।
बुधवार दोपहर सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे अमले के साथ सब्जी मंडी हटाने पहुंचे। अमले को देख सब्जीवाले लामबंद हो गए। कर्मचारियों ने ठेलों को जब्त कर ट्रकों में भरना शुरू किया तो सब्जीवालों ने ट्रक को घेर लिया और सामान ले जाने का विरोध किया। इस दौरान कल्याणे के साथ कुछ सब्जीवालों ने हाथापाई भी की। जवाब में निगम कर्मचारियों ने भी सब्जीवालों को तमाचे जड़े।
इस बीच पुलिस जवानों ने स्थिति संभाली और आक्रोशित सब्जीवालों को अलग किया। इसके बाद अमले ने मंडी को हटा दिया। लंबे समय से सड़क पर मंडी लगने से ट्रैफिक जाम होता था। नगर निगम ने पहले भी मंडी हटाई,लेकिन फिर लग जाती है। हाथापाई करने के मामले में निगम के अफसर पुुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे है।