Indore: नानी ने पांच हजार रुपये नहीं दिए तो युवक ने लगा ली फांसी
इंदौर में एक युवक ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली,क्योंकि उसकी नानी ने पांच हजार रुपये नहीं दिए। नानी को भी नहीं पता था कि उसका नाती इतना बड़ा कदम उठा लेगा,जबकि युवक खुद आटो रिक्शा चलाता था।
विस्तार
दौर में अब जरा-जरा सी बात पर लोग अपना जीवन समाप्त कर रहे है। इस कारण लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे है। इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली,क्योकि उसकी नानी ने पांच हजार रुपये बार-बार मांगने के बावजूद नहीं दिए। युवक शुभम जादौन आटो रिक्शा चलता था। पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।
हीरानगर पुलिस के अनुसार शुभम मंगलवार को रिक्शा चलाने के बाद घर लौटा था। वह नानी के पास गया और पांच हजार रुपये मांगे। नानी ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। इस बार से शुभम नाराज हो गया और अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक वह नहीं लौटा तो नानी ने उसके भाई को कमरे में भेजा। भाई कमरे में पहुंचा तो शुभम फांसी पर लटका था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने कमरे की तलााशी ली,लेकिन सुसाइट नोट नहीं मिला। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है, ताकि उसकी जांच से पता चल सके कि आत्महत्या की वजह नानी के पांच हजार रुपये नहीं देना है या कुछ और है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले शुभम का एक्सीटेंड हो गया था। इस कारण वह बेरोजगार हो गया था। क्लेम की राशि से उसने आटो रिक्शा खरीदा था और उसे चलाकर वह अपना जीवन यापन करता था।
नानी के घर रहता था
शुभम के माता-पिता का निधन हो चुका है। वह इंदौर में नानी और मामा के पास रहता था। उसने इंदौर में ही पढ़ाई की। परिजन उसके लिए शादी के लिए रिश्तें भी देख रहे थे।