Indore: चूहों से घबराए डॉक्टर, इंदौर के तीन सरकारी अस्पतालों में वार्ड में भोजन करने पर रोक, खरीदे पिंजरे
इंदौर में चूहों की समस्या जिला अस्पताल और एमटीएच कपाउंड अस्पताल में भी है। दोनो अस्पतालों में वार्डों में मरीजों के परिजनों के भोजन पर रोक लगा दी गई है। परिजन बचा हुआ भोजन डस्टबीन में डाल देते है। फिर उन्हें खाने के लिए चूहे आ जाते है।

विस्तार
एमवाय में हुए चूहाकांड से इंदौर के दूसरे सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर घबराए हुए हैं। वे यह सतर्कता बरत रहे हैं कि उनके अस्पताल में इस तरह की घटना न हो जाए। इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल, एमटीएच कंपाउंड अस्पताल और जिला अस्पताल में भी पेस्ट कंट्रोल कंपनियों को चूहे भागने के लिए कहा गया है। इसके अलावा चूहे पकड़ने वाले पिंजरे खरीदने के ऑर्डर भी दिए जा रहे हैं। एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने भी नई एजेंसी की खोज शुरू कर दी है। इस कांड के बाद काम देख रही कंपनी से पेस्ट कंट्रोल का काम छिन लिया है। वहीं, जिला अस्पताल और एमटीएच कंपाउंड अस्पताल में भी है। दोनों अस्पतालों में वार्डों में मरीजों के परिजनों के भोजन पर रोक लगा दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Indore News: सलमान लाला की पोस्ट कर रहे 35 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR की तैयारी, इनमें कई युवतियां
परिजन बचा हुआ भोजन डस्टबीन में डाल देते है। फिर उन्हें खाने के लिए चूहे आ जाते हैं। अस्पतालों के डॉक्टर एनआईसीयू और बच्चों के वार्ड में खासतौर पर ध्यान रख रहे है। वहां चूहों को पकड़ने वाले पिंजरे भी लगाए गए हैं। एमवाय अस्पताल से भी चूहों को भगाने के लिए अभियान चलाने की योजना बनी है। परिसर के बगीचे और कच्ची मिट्टी वाले हिस्से में चूहों के बड़ी संख्या में बिल हैं।
नहीं आई अभी तक रिपोर्ट
एमवाय के चूहाकांड के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। समिति अस्पताल का दौरा कर चुकी है और घटना की जानकारी भी जुटा चुकी है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। हालांकि, इस मामले में अब तक छह अफसरों को निलंबित किया जा चुका है।