{"_id":"68c10a9e314210bd0b019988","slug":"indore-ed-attaches-property-worth-rs-34-crore-of-congress-leader-golu-agnihotri-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore: ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री की 34 करोड़ की संपत्ति की अटैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore: ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री की 34 करोड़ की संपत्ति की अटैच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अभिषेक चेंडके
Updated Wed, 10 Sep 2025 10:50 AM IST
विज्ञापन
सार
गोलू के साथ उसके व्यापारिक साझेदार हितेश अग्रवाल, तरुण श्रीवास्तव, करण सोलंकी, धवल जैन, श्रीनिवास व अन्य है। ईडी की जांच में पता चला था कि गोलू व उसके साझेदारों ने कई प्लेफार्मों का संचालन कर सट्टा व डिब्बा ट्रेडिंग से करोड़ों रुपये कमाए।

कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। दस माह पहले गोलू के घर और दफ्तर पर ईडी ने छापा मारा था। उस पर ऑनलाइन सट्टा चलाने व डिब्बा ट्रेडिंग का आरोप है। तब उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। ईडी ने गोलू सहित उसके छह साथियों की 34 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। इसमें नकदी के अलावा कृषि भूमि, फ्लैट, पेट्रोल पंप, प्लाॅट सहित अन्य संपत्ति शामिल है।

Trending Videos
गोलू के साथ उसके व्यापारिक साझेदार हितेश अग्रवाल, तरुण श्रीवास्तव, करण सोलंकी, धवल जैन, श्रीनिवास व अन्य हैं। ईडी की जांच में पता चला था कि गोलू व उसके साझेदारों ने कई प्लेटफार्मों का संचालन कर सट्टा व डिब्बा ट्रेडिंग से करोड़ों रुपये कमाए। निवेशकों व प्रतिभागियों को पैसा हवाला चैनलों व क्रिप्टो के जरिए दिया जाता था। मनी लॉन्ड्रिंग कर पैसा इधर-उधर खपाया जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई और पुणे में भी दफ्तर, दुबई तक तार
गोलू की इंदौर के अलावा महाराष्ट्र व दूसरे शहरों में भी संपत्ति है। इसके अलावा मुंबई और पुणे में भी दफ्तर हैं।उनका भी पता लगाया जा रहा है। गोलू व उसके साथियों के तार दुबई तक सट्टा कारोबार से जुड़े हैं।
कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष रहा चुका
गोलू अग्निहोत्री इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुका है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र का एक बार टिकट भी मिला था, लेकिन विरोध के कारण फिर प्रत्याशी बदला गया था। गोलू की गिनती कमलनाथ समर्थकों में होती है। गोलू के भाई राजा अग्निहोत्री व गोलू की पत्नी भी पार्षद रह चुकी है।