Indore: केमिकल फैक्टरी में लगी आग, आधा किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी लपटें
फैक्टरी में केमिकल के बड़े ड्रम भरे थे, जो धमाके के साथ फूटे। फैक्टरी में शेड लगे होने के कारण आग की लपटों पर ठीक से पानी नहीं जा रहा था। फायर ब्रिगेड अमले ने जैसे-तैसे शेड को हटाया और फिर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे।

विस्तार
इंदौर के पालदा क्षेत्र की एक केमिकल फैक्टरी में सोमवार रात भीषण आग लग गई। लपटें आधा किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। जानकारी मिलने की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग काफी फैल चुकी थी।

उस पर काबू पाने में अमले को मुश्किल आने लगी। तीन घंटे में दस टैंकर पानी की बौछार मारने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। यह अग्नि हादसा पालदा की शक्ति फैक्टरी में हुआ। इस फैक्टरी में साबुन व खाद में डालने वाला केमिकल तैयार होता है।
फैक्टरी में केमिकल के बड़े ड्रम भरे थे, जो धमाके के साथ फूटे। फैक्टरी में शेड लगे होने के कारण आग की लपटों पर ठीक से पानी नहीं जा रहा था। फायर ब्रिगेड अमले ने जैसे-तैसे शेड को हटाया और फिर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे। आग के कारण लाखों रुपये का फैक्टरी में रखा सामान जल गया है। आग लगने की वजह पता नहीं चली। संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।