Indore: इंदौर को मिला स्वच्छ वायु सर्वेक्षण अवार्ड, देशभर में पहले स्थान पर
इंदौर को भले ही स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में पहला स्थान मिला है, लेकिन दिल्ली में यह अवार्ड मिल रहा था इंदौर की सड़कों पर लोग धूल से परेशान थे। बारिश के बाद निकली रही तेज धूप के कारण कीचड़ सूख गया है और अब शहर में धूल उड़ रही है।

विस्तार
स्वच्छता में आठ बार सिरमौर रहने के बाद इंदौर की झोली में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण अवॉर्ड भी आया है। इंदौर देशभर में पहले स्थान पर रहा। इंदौर को 200 में से 200 अंक मिले। दिल्ली में मंगलवार को आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मेयर पुष्यमित्र भार्गव को सम्मानित किया। यूनाइटेड नेशंस द्वारा इंदौर को वेटलैंड सिटी का दर्जा दिया गया है। इसका पत्र भी पर्यावरण मंत्री ने मेयर को सौंपा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव मंगलवार सुबह दिल्ली रवाना हुए थे। राजधानी दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कार सौंपा गया। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू और अश्विनी शुक्ला भी मौजूद थे। महापौर भार्गव ने कहा कि शहर को स्वच्छ हवा और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है।
यह सम्मान इंदौर की जनता की जागरूकता और सहभागिता का परिणाम है। एक साथ दो बड़े पुरस्कार मिलना इंदौर के लिए गर्व और खुशी की बात है। इंदौर के अलावा स्वच्छ वायु के लिए जबलपुर व देवास को भी पुरस्कार मिला है।
अवॉर्ड मिला, लेकिन जनता धूल से परेशान
इंदौर को भले ही स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में पहला स्थान मिला है, लेकिन जब दिल्ली में यह अवॉर्ड मिल रहा था, इंदौर की सड़कों पर लोग धूल से परेशान थे। बारिश के बाद निकली रही तेज धूप के कारण सड़कों का कीचड़ सूख गया है और अब शहर में धूल उड़ रही है।