सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Indore gets Clean Air Survey Award, ranks first in the country

Indore: इंदौर को मिला स्वच्छ वायु सर्वेक्षण अवार्ड, देशभर में पहले स्थान पर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Tue, 09 Sep 2025 06:45 PM IST
विज्ञापन
सार

इंदौर को भले ही स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में पहला स्थान मिला है, लेकिन दिल्ली में यह अवार्ड मिल रहा था इंदौर की सड़कों पर लोग धूल से परेशान थे। बारिश के बाद निकली रही तेज धूप के कारण कीचड़ सूख गया है और अब शहर में धूल उड़ रही है।

Indore: Indore gets Clean Air Survey Award, ranks first in the country
इंदौर को मिला स्वच्छ वायु सर्वेक्षण अवार्ड - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 स्वच्छता में आठ बार सिरमौर रहने के बाद इंदौर की झोली में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण अवॉर्ड भी आया है। इंदौर देशभर में पहले स्थान पर रहा। इंदौर को 200 में से 200 अंक मिले। दिल्ली में मंगलवार को आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मेयर पुष्यमित्र भार्गव को सम्मानित किया। यूनाइटेड नेशंस द्वारा इंदौर को वेटलैंड सिटी का दर्जा दिया गया है। इसका पत्र भी पर्यावरण मंत्री ने मेयर को सौंपा।

loader
Trending Videos



महापौर पुष्यमित्र भार्गव मंगलवार सुबह दिल्ली रवाना हुए थे। राजधानी दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कार सौंपा गया। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू और अश्विनी शुक्ला भी मौजूद थे। महापौर भार्गव ने कहा कि शहर को स्वच्छ हवा और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन



यह सम्मान इंदौर की जनता की जागरूकता और सहभागिता का परिणाम है। एक साथ दो बड़े पुरस्कार मिलना इंदौर के लिए गर्व और खुशी की बात है। इंदौर के अलावा स्वच्छ वायु के लिए जबलपुर व देवास को भी पुरस्कार मिला है।

 


अवॉर्ड मिला, लेकिन जनता धूल से परेशान
इंदौर को भले ही स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में पहला स्थान मिला है, लेकिन जब दिल्ली में यह अवॉर्ड मिल रहा था, इंदौर की सड़कों पर लोग धूल से परेशान थे। बारिश के बाद निकली रही तेज धूप के कारण सड़कों का कीचड़ सूख गया है और अब शहर में धूल उड़ रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed