{"_id":"69427db4addfe526050cfdd0","slug":"indore-news-4th-nri-mahaparv-begins-mayor-pushyamitra-bhargav-plays-traditional-games-with-220-nris-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर में सजा मिनी वर्ल्ड, 27 देशों के मेहमानों के साथ महापौर ने खेला गुल्ली-डंडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर में सजा मिनी वर्ल्ड, 27 देशों के मेहमानों के साथ महापौर ने खेला गुल्ली-डंडा
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 17 Dec 2025 03:26 PM IST
सार
Indore News: इंदौर में एनआरआई फोरम द्वारा आयोजित एनआरआई महापर्व में 27 देशों के 220 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया। पारंपरिक खेलों और इंदौरी नाश्ते के साथ आयोजन की भव्य शुरुआत हुई।
विज्ञापन
एनआरआई ने खेली सितोलिया
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर में एनआरआई फोरम द्वारा आयोजित एनआरआई महापर्व के चौथे संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। इस खास आयोजन में शामिल होने के लिए दुनिया के 27 देशों से 220 से अधिक प्रवासी भारतीय (एनआरआई) इंदौर पहुंचे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हो रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंदौरियों को अपनी जड़ों से जोड़े रखना है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: 4.9 डिग्री पर ठिठुरा इंदौर, कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, फ्लाइट्स भी हुई कैंसिल
एनआरआई को शहर के विकास में भागीदार बनाना लक्ष्य
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आयोजन के महत्व को समझाते हुए कहा कि इसका मकसद दुनियाभर में बसे एनआरआई को इंदौर में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराना है। प्रशासन का प्रयास है कि प्रवासी भारतीय इन कार्यों में अपनी सहभागिता बढ़ाएं। साथ ही, यह मंच इस बात को भी उजागर करता है कि इंदौरी दुनिया भर में किस तरह नाम कमा रहे हैं और वे अपने शहर के लोगों की मदद किस प्रकार कर सकते हैं।
यशवंत क्लब में पारंपरिक खेलों और नाश्ते का आनंद
एनआरआई महापर्व के तहत बुधवार सुबह यशवंत क्लब में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां सुबह 8 बजे से ही उत्सव का माहौल था। महापौर और विदेशी मेहमानों ने मिलकर गुल्ली-डंडा, कबड्डी, पतंगबाजी, लट्टू और लंगड़ी जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों का आनंद लिया। इन खेलों ने सभी को बचपन की यादों में लौटा दिया।
संस्कृति और स्वाद का संगम
इस दौरान केवल खेल ही नहीं, बल्कि इंदौरी जायके का भी तड़का लगा। मेहमानों ने पोहा-जलेबी और अन्य देसी नाश्ते का लुत्फ उठाया। यह आयोजन पूरी तरह से भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक प्रस्तुत कर रहा था, जिसमें मेहमानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: 4.9 डिग्री पर ठिठुरा इंदौर, कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, फ्लाइट्स भी हुई कैंसिल
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआरआई को शहर के विकास में भागीदार बनाना लक्ष्य
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आयोजन के महत्व को समझाते हुए कहा कि इसका मकसद दुनियाभर में बसे एनआरआई को इंदौर में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराना है। प्रशासन का प्रयास है कि प्रवासी भारतीय इन कार्यों में अपनी सहभागिता बढ़ाएं। साथ ही, यह मंच इस बात को भी उजागर करता है कि इंदौरी दुनिया भर में किस तरह नाम कमा रहे हैं और वे अपने शहर के लोगों की मदद किस प्रकार कर सकते हैं।
यशवंत क्लब में पारंपरिक खेलों और नाश्ते का आनंद
एनआरआई महापर्व के तहत बुधवार सुबह यशवंत क्लब में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां सुबह 8 बजे से ही उत्सव का माहौल था। महापौर और विदेशी मेहमानों ने मिलकर गुल्ली-डंडा, कबड्डी, पतंगबाजी, लट्टू और लंगड़ी जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों का आनंद लिया। इन खेलों ने सभी को बचपन की यादों में लौटा दिया।
संस्कृति और स्वाद का संगम
इस दौरान केवल खेल ही नहीं, बल्कि इंदौरी जायके का भी तड़का लगा। मेहमानों ने पोहा-जलेबी और अन्य देसी नाश्ते का लुत्फ उठाया। यह आयोजन पूरी तरह से भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक प्रस्तुत कर रहा था, जिसमें मेहमानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कमेंट
कमेंट X