{"_id":"69428cc8bf381ae98a06c34d","slug":"indore-silawat-and-jirati-supporters-get-priority-in-the-rural-bjp-executive-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore: ग्रामीण भाजपा की कार्यकारिणी में सिलावट, जिराती समर्थकों को मिली तवज्जो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore: ग्रामीण भाजपा की कार्यकारिणी में सिलावट, जिराती समर्थकों को मिली तवज्जो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अभिषेक चेंडके
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:28 PM IST
सार
इंदौर जिला भाजपा की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है, जिसमें गुटीय संतुलन साधने की सफल कोशिश दिखी है। इस सूची में मंत्री तुलसी सिलावट और जीतू जिराती के समर्थकों को विशेष तवज्जो दी गई है।
विज्ञापन
भाजपा की कार्यकारिणी घोषित।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला भाजपा कार्यकारिणी घोषित हो चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष से मंजूरी मिलने के बाद इंदौर ग्रामीण भाजपा कार्यकारिणी के नामों की घोषणा की गई। इस बार मंत्री तुलसी सिलावट और जीतू जिराती समर्थकों को तवज्जो मिली है। इससे पहले नगर भाजपा कार्यकारिणी में जिराती समर्थकों को पद नहीं मिले थे। इससे नाराज उनके समर्थकों ने भाजपा कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया था और नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी। इस बार ग्रामीण कार्यकारिणी के नामों को भाजपा का कोई भी गुट नाराज नहीं है।
Trending Videos
ग्रामीण भाजपा के नेता कई दिनों से कार्यकारिणी घोषित होने का इंतजार कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र के विधायक अपने समर्थकों को ज्यादा पद दिलाना चाहते थे। इस कारण कार्यकारिणी पर अंतिम मुहर नहीं लग पा रही थी। मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने समर्थक अंतर दयाल को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए खूब प्रयास किए थे। वे अध्यक्ष तो नहीं बन पाए, लेकिन सिलावट ने उन्हें कार्यकारिणी में महामंत्री पद दिलवाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महामंत्री के तौर पर मधु वर्मा के समर्थक रामस्वरुप गेहलोत भी कार्यकारिणी में नजर आ रहे हैं। इस बार जिला कार्यकारिणी में जिराती समर्थक अजय यादव, निलेश पटेल को पद मिले हैं। सिलावट ने अपने समर्थक दिलीप चौधरी और भारतसिंह चौहान को भी महत्वपूर्ण पद दिलवाए हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा की पसंद को भी संगठन ने महत्व दिया है। मीडिया प्रभारी विनोद चंदानी, कार्यालय मंत्री मुकेश जरिया सहित अन्य नेता चावड़ा के कोटे से कार्यकारिणी में शामिल हुए हैं। कार्यकारिणी में कुल 33 नेताओं को पद मिले हैं। इस बार मन की बात प्रभारी का पद भी रखा गया है।

कमेंट
कमेंट X