{"_id":"68ed2bf2317183effe0b4366","slug":"indore-news-city-in-traffic-jam-before-diwali-vehicles-kept-getting-entangled-for-one-and-a-half-hours-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: दीपावली के पहले ट्रैफिक जाम के हवाले शहर, डेढ़ घंटे तक गुत्थमगुत्था होते रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: दीपावली के पहले ट्रैफिक जाम के हवाले शहर, डेढ़ घंटे तक गुत्थमगुत्था होते रहे वाहन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 13 Oct 2025 10:12 PM IST
विज्ञापन
सार
ट्रैफिक जाम रात आठ बजे से शुरू हुआ, जो रात दस बजे तक जारी रहा। एमजी रोड से लेकर शास्त्री ब्रिज, रीगल चौराहा तक वाहनों की लंबी कतार लगी। उसके बाद शास्त्री ब्रिज के दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। दोनों तरफ लंबा ट्रैफिक जाम रहा।

इंदौर में ट्रैफिक जाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर में दीपावली के त्यौहार के पहले पुलिस विभाग के पुख्ता इंतजाम नहीं होने सोमवार को शहर का बड़ा हिस्सा ट्रैफिक जाम के हवाले रहा।
इंदौर में सोमवार शाम को एमजी रोड से लेकर शास्त्री ब्रिज तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। डेढ़ घंटे तक वाहन फंसे रहे। त्यौहारी सीजन का यह सबसे बड़ा जाम था। कुछ देर बाद राजकुमार ब्रिज और स्वदेशी ब्रिज पर भी वाहन फंसे नजर आए।
ये भी पढ़ें- सोने के बाद चांदी के दाम आसमान पर, इंदौर में चार साल में तीन गुना हुए दाम; क्यों उछल रही कीमतें
ट्रैफिक जाम रात आठ बजे से शुरू हुआ, जो रात दस बजे तक जारी रहा। एमजी रोड से लेकर शास्त्री ब्रिज, रीगल चौराहा तक वाहनों की लंबी कतार लगी। उसके बाद शास्त्री ब्रिज के दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। दोनों तरफ लंबा ट्रैफिक जाम रहा।
डेढ़ घंटे तक वाहन गुत्थमगुत्था होते रहे। एमजी रोड के अलावा मालवा मिल रोड, विश्रांति मार्ग, चिमनबाग , जवाहरमार्ग पर भी वाहन गुत्थमगुत्था होते रहे। बाजारों में भी आम दिनों की तुलना में ज्यादा भी नजर आई। राजवाड़ा के आसपास भी ट्रैफिक जाम होता रहा।

इंदौर में सोमवार शाम को एमजी रोड से लेकर शास्त्री ब्रिज तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। डेढ़ घंटे तक वाहन फंसे रहे। त्यौहारी सीजन का यह सबसे बड़ा जाम था। कुछ देर बाद राजकुमार ब्रिज और स्वदेशी ब्रिज पर भी वाहन फंसे नजर आए।
ये भी पढ़ें- सोने के बाद चांदी के दाम आसमान पर, इंदौर में चार साल में तीन गुना हुए दाम; क्यों उछल रही कीमतें
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैफिक जाम रात आठ बजे से शुरू हुआ, जो रात दस बजे तक जारी रहा। एमजी रोड से लेकर शास्त्री ब्रिज, रीगल चौराहा तक वाहनों की लंबी कतार लगी। उसके बाद शास्त्री ब्रिज के दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। दोनों तरफ लंबा ट्रैफिक जाम रहा।
डेढ़ घंटे तक वाहन गुत्थमगुत्था होते रहे। एमजी रोड के अलावा मालवा मिल रोड, विश्रांति मार्ग, चिमनबाग , जवाहरमार्ग पर भी वाहन गुत्थमगुत्था होते रहे। बाजारों में भी आम दिनों की तुलना में ज्यादा भी नजर आई। राजवाड़ा के आसपास भी ट्रैफिक जाम होता रहा।