सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore News Maithilani group Sama Chakeva festival Meghdoot Garden

Indore News: इंदौर में बिखरे बिहार के रंग, लोकगीतों पर झूम उठीं 'सखी-बहिनपा' समूह की महिलाएं

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Tue, 04 Nov 2025 08:20 PM IST
सार

Indore News: इंदौर के मेघदूत गार्डन में 'सखी-बहिनपा मैथिलानी समूह' द्वारा मिथिला का प्रसिद्ध 'सामा चकेवा' पर्व धूमधाम से मनाया गया। यह पर्व छठ के बाद शुरू होता है और भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, जो भगवान कृष्ण की पुत्री सामा की कथा से जुड़ा है।

विज्ञापन
Indore News Maithilani group Sama Chakeva festival Meghdoot Garden
मैथिलानियों ने क्यों मनाया 'सामा चकेवा' पर्व - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के मेघदूत गार्डन में मिथिला की समृद्ध लोकसंस्कृति और प्रेम का प्रतीक 'सामा चकेवा' पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। सखी - बहिनपा मैथिलानी समूह, इंदौर इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मिथिलांचल से जुड़ी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पारंपरिक रीति-रिवाजों को निभाया।
Trending Videos


क्या है सामा चकेवा पर्व?
सखी - बहिनपा मैथिलानी समूह की अध्यक्ष आरती झा ने इस पारंपरिक पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सामा-चकेवा बिहार के मिथिला क्षेत्र का एक प्रमुख लोकपर्व है। यह पर्व छठ पूजा के तुरंत बाद, कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी से शुरू होता है और कार्तिक पूर्णिमा तक मनाया जाता है। पूर्णिमा की रात को सामा और चकेवा की मिट्टी की मूर्तियों को नदी या तालाब में विसर्जित कर उन्हें विदाई दी जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें...
Indore News: बेटे ने पूर्व कुलपति को घर से निकाला, कलेक्टर ने दी सीधी चेतावनी, कहा- 'नहीं सुधरा तो...'

भाई-बहन के अटूट प्रेम की कथा
इस पर्व की उत्पत्ति भगवान श्रीकृष्ण की पुत्री 'सामा' और उनके भाई 'चकेवा' से जुड़ी एक प्रसिद्ध लोककथा से हुई है। कथा के अनुसार, जब सामा पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें अन्याय का सामना करना पड़ा, तब उनके भाई चकेवा ने ही उन्हें न्याय दिलाया था। भाई-बहन के इसी प्रेम, विश्वास और निष्ठा की स्मृति में यह पर्व मनाया जाता है।

पारंपरिक मूर्तियों और लोकगीतों से हुई पूजा
इंदौर में बसे मैथिलानी समूह की महिलाओं ने इस कार्यक्रम में पारंपरिक रूप से मिट्टी से सुंदर मूर्तियां बनाईं। इनमें सामा, चकेवा, सुग्गा (तोता), डमरू, आटा चक्की आदि शामिल थे। इन मूर्तियों को सूप (बांस की डलिया) में सजाकर पूजा की गई और महिलाओं ने सामूहिक रूप से मिथिला के पारंपरिक लोकगीत गाकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया। यह पर्व केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह मिथिला की जीवंत लोकसंस्कृति, परिवारिक स्नेह और समाज में भाईचारे की भावना का प्रतीक है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed