{"_id":"691dbdcdfcfc4ea8bb0c836a","slug":"indore-news-narcotics-wing-arrests-african-woman-linda-with-cocaine-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: स्टूडेंट वीजा पर आई विदेशी युवती निकली ड्रग तस्कर, रईसजादों को करती थी सप्लाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: स्टूडेंट वीजा पर आई विदेशी युवती निकली ड्रग तस्कर, रईसजादों को करती थी सप्लाई
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 19 Nov 2025 06:23 PM IST
सार
Indore News: इंदौर नारकोटिक्स टीम ने 15 लाख की कोकीन के साथ एक अफ्रीकी महिला लिंडा को गिरफ्तार किया है। स्टूडेंट वीजा पर मुंबई में रह रही यह महिला बस से ड्रग्स सप्लाई करने इंदौर आई थी।
विज्ञापन
इंदौर में अफ्रीकी महिला
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर नारकोटिक्स विभाग ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई से कोकीन की सप्लाई करने आई एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 31.85 ग्राम कोकीन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर रेसिडेंसी एरिया में घेराबंदी
नारकोटिक्स डीआईजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि निरीक्षक हरीश सोलंकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला कोकीन की डिलीवरी देने इंदौर आ रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक राधा जामोद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने रेसिडेंसी क्षेत्र में जाल बिछाया और संदिग्ध महिला को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से लाखों रुपये की कोकीन बरामद हुई।
स्टूडेंट वीजा पर भारत में रह रही थी लिंडा
पासपोर्ट और दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि आरोपी महिला का नाम लिंडा है और वह वेस्ट अफ्रीका की रहने वाली है। वह स्टूडेंट वीजा पर भारत आई थी और मुंबई के नालासोपारा में रह रही थी। वह बस के जरिए मुंबई से इंदौर पहुंची थी। पुलिस को शक है कि वह पहले भी शहर में ड्रग्स की सप्लाई कर चुकी है।
मोबाइल खोलेगा ड्रग नेटवर्क के राज
गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी लिंडा पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है और उसने इंदौर में डिलीवरी लेने वाले का नाम बताने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने उसका एप्पल आईफोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल के कॉन्टैक्ट्स, चैट हिस्ट्री और पेमेंट डिटेल से यह पता चलेगा कि इंदौर में कोकीन का यह खेप किसके लिए मंगवाया गया था।
Trending Videos
मुखबिर की सूचना पर रेसिडेंसी एरिया में घेराबंदी
नारकोटिक्स डीआईजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि निरीक्षक हरीश सोलंकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला कोकीन की डिलीवरी देने इंदौर आ रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक राधा जामोद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने रेसिडेंसी क्षेत्र में जाल बिछाया और संदिग्ध महिला को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से लाखों रुपये की कोकीन बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टूडेंट वीजा पर भारत में रह रही थी लिंडा
पासपोर्ट और दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि आरोपी महिला का नाम लिंडा है और वह वेस्ट अफ्रीका की रहने वाली है। वह स्टूडेंट वीजा पर भारत आई थी और मुंबई के नालासोपारा में रह रही थी। वह बस के जरिए मुंबई से इंदौर पहुंची थी। पुलिस को शक है कि वह पहले भी शहर में ड्रग्स की सप्लाई कर चुकी है।
मोबाइल खोलेगा ड्रग नेटवर्क के राज
गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी लिंडा पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है और उसने इंदौर में डिलीवरी लेने वाले का नाम बताने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने उसका एप्पल आईफोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल के कॉन्टैक्ट्स, चैट हिस्ट्री और पेमेंट डिटेल से यह पता चलेगा कि इंदौर में कोकीन का यह खेप किसके लिए मंगवाया गया था।