{"_id":"691d864dbe0afc4d4705d5f8","slug":"indore-news-time-table-trains-bareilly-indore-express-jhansi-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: यात्री ध्यान दें! 22 नवंबर से बदल रहा 3 ट्रेनों का टाइम, 40 दिन तक झांसी नहीं जाएगी बरेली-इंदौर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: यात्री ध्यान दें! 22 नवंबर से बदल रहा 3 ट्रेनों का टाइम, 40 दिन तक झांसी नहीं जाएगी बरेली-इंदौर
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:27 PM IST
सार
Indore News: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर-देवास-उज्जैन खंड में ट्रेनों के बेहतर संचालन के लिए 22 नवंबर 2025 से इंदौर से चलने वाली तीन ट्रेनों (पंचवेली एक्सप्रेस, पुरी हमसफर एक्सप्रेस और जबलपुर एक्सप्रेस) के समय में आंशिक बदलाव किया गया है।
विज्ञापन
रेलवे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने इंदौर-देवास-उज्जैन रेल खंड पर ट्रेनों के समय में सुधार और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके तहत, इंदौर से चलने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण बरेली-इंदौर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जिसका असर यात्रियों पर पड़ेगा।
तीन ट्रेनों के समय में बदलाव
रतलाम मंडल के अनुसार, इंदौर से चलने वाली निम्नलिखित तीन ट्रेनों के समय में 22 नवंबर 2025 से (साप्ताहिक ट्रेन के लिए 25 नवंबर से) अगले आदेश तक बदलाव किया गया है:
गाड़ी संख्या 19343 – इंदौर–नागपुर पंचवेली एक्सप्रेस (प्रतिदिन): यह ट्रेन अब इंदौर से दोपहर 13:15 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 20917 – इंदौर–पुरी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक): यह ट्रेन 25 नवंबर 2025 से इंदौर से दोपहर 15:05 बजे चलेगी। देवास स्टेशन पर इसका आगमन 15:31 बजे और प्रस्थान 15:33 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 22191 – इंदौर–जबलपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन): यह ट्रेन 22 नवंबर 2025 से इंदौर से शाम 19:35 बजे रवाना होगी। देवास स्टेशन पर इसका आगमन 20:01 बजे और प्रस्थान 20:03 बजे रहेगा।
बरेली-इंदौर एक्सप्रेस पर ब्लॉक का असर
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी दी कि उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 के वॉशेबल एप्रन पर नया बैलास्टलेस ट्रैक बिछाने का काम शुरू किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लगाया गया है।
झांसी से कट जाएगा संपर्क: ब्लॉक के कारण, गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस निर्धारित अवधि के लिए झांसी नहीं जाएगी।
परिवर्तित मार्ग: यह ट्रेन 26 नवंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक अपने नियमित मार्ग (ग्वालियर-झांसी-बीना) के बजाए ग्वालियर-गुना-बीना मार्ग से चलाई जाएगी।
यात्रियों को असुविधा: इस बदलाव से बरेली, झांसी और इंदौर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ दिनों तक असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
Trending Videos
तीन ट्रेनों के समय में बदलाव
रतलाम मंडल के अनुसार, इंदौर से चलने वाली निम्नलिखित तीन ट्रेनों के समय में 22 नवंबर 2025 से (साप्ताहिक ट्रेन के लिए 25 नवंबर से) अगले आदेश तक बदलाव किया गया है:
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी संख्या 19343 – इंदौर–नागपुर पंचवेली एक्सप्रेस (प्रतिदिन): यह ट्रेन अब इंदौर से दोपहर 13:15 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 20917 – इंदौर–पुरी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक): यह ट्रेन 25 नवंबर 2025 से इंदौर से दोपहर 15:05 बजे चलेगी। देवास स्टेशन पर इसका आगमन 15:31 बजे और प्रस्थान 15:33 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 22191 – इंदौर–जबलपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन): यह ट्रेन 22 नवंबर 2025 से इंदौर से शाम 19:35 बजे रवाना होगी। देवास स्टेशन पर इसका आगमन 20:01 बजे और प्रस्थान 20:03 बजे रहेगा।
बरेली-इंदौर एक्सप्रेस पर ब्लॉक का असर
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी दी कि उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 के वॉशेबल एप्रन पर नया बैलास्टलेस ट्रैक बिछाने का काम शुरू किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लगाया गया है।
झांसी से कट जाएगा संपर्क: ब्लॉक के कारण, गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस निर्धारित अवधि के लिए झांसी नहीं जाएगी।
परिवर्तित मार्ग: यह ट्रेन 26 नवंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक अपने नियमित मार्ग (ग्वालियर-झांसी-बीना) के बजाए ग्वालियर-गुना-बीना मार्ग से चलाई जाएगी।
यात्रियों को असुविधा: इस बदलाव से बरेली, झांसी और इंदौर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ दिनों तक असुविधा का सामना करना पड़ेगा।