{"_id":"691c86a2cb3982aa020c8fec","slug":"indore-news-severe-cold-wave-alert-issued-in-mp-school-timings-changed-to-9-am-as-temperature-drops-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 7.7 डिग्री पहुंचा पारा, अगले 2 दिन के लिए खतरनाक अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 7.7 डिग्री पहुंचा पारा, अगले 2 दिन के लिए खतरनाक अलर्ट जारी
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Tue, 18 Nov 2025 08:15 PM IST
सार
Indore News: मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने इंदौर और भोपाल समेत कई जिलों में अगले 2 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन
इंदौर में जबरदस्त ठंड।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं के चलते कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की है। गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: प्रेमिका का 'सुसाइड ड्रामा' और उसके परिवार की 'धमकी', 22 साल के अभिषेक ने खत्म कर ली जिंदगी
इंदौर में रात का पारा 7.7 डिग्री पर
इंदौर शहर में सर्दी का तीखा असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को यहां रातभर कड़ाके की ठंड रही और सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। हालांकि, सुबह 10 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिन का तापमान 3.3 डिग्री गिरकर 26.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं, सोमवार रात का तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री लुढ़ककर 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
स्कूलों की टाइमिंग बदली
बढ़ती ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने आदेश जारी करते हुए 19 नवंबर से स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9 बजे या उसके बाद करने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला सुबह के समय होने वाली तीव्र सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए लिया गया है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में 'सीवियर कोल्ड वेव' (तीव्र शीतलहर) का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर और शहडोल में भी शीतलहर की चेतावनी दी गई है।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश में मौसम साफ है, जिसके कारण उत्तरी हवाओं का सीधा असर दिखाई दे रहा है। 22 नवंबर से देश की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय होने की संभावना है। तब तक प्रदेश में अगले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: प्रेमिका का 'सुसाइड ड्रामा' और उसके परिवार की 'धमकी', 22 साल के अभिषेक ने खत्म कर ली जिंदगी
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदौर में रात का पारा 7.7 डिग्री पर
इंदौर शहर में सर्दी का तीखा असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को यहां रातभर कड़ाके की ठंड रही और सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। हालांकि, सुबह 10 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिन का तापमान 3.3 डिग्री गिरकर 26.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं, सोमवार रात का तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री लुढ़ककर 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
स्कूलों की टाइमिंग बदली
बढ़ती ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने आदेश जारी करते हुए 19 नवंबर से स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9 बजे या उसके बाद करने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला सुबह के समय होने वाली तीव्र सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए लिया गया है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में 'सीवियर कोल्ड वेव' (तीव्र शीतलहर) का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर और शहडोल में भी शीतलहर की चेतावनी दी गई है।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश में मौसम साफ है, जिसके कारण उत्तरी हवाओं का सीधा असर दिखाई दे रहा है। 22 नवंबर से देश की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) सक्रिय होने की संभावना है। तब तक प्रदेश में अगले दो दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान है।