{"_id":"691d3ed2b18318c2980e0363","slug":"indore-news-residents-traders-protest-against-road-widening-in-kailash-vijayvargiya-ramesh-mendola-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: विजयवर्गीय और मेंदोला के गढ़ में 100 फीट सड़क के लिए उजड़ेंगे आशियाने, जनता कर रही विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: विजयवर्गीय और मेंदोला के गढ़ में 100 फीट सड़क के लिए उजड़ेंगे आशियाने, जनता कर रही विरोध
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 19 Nov 2025 09:22 AM IST
सार
Indore News: मास्टर प्लान के तहत भमोरी चौराहे से एमआर 10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक दो सड़कों को 100 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव है। इस योजना से व्यापारियों और रहवासियों के आशियाने और दुकानें उजाड़ दिए जाएंगे।
विज्ञापन
एक किमी की सड़क में लगभग 200 दुकानें हैं
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
शहर के सबसे मुख्य क्षेत्रों में से एक विजय नगर के आसपास की सड़कों को भी मास्टर प्लान में शामिल किया गया है। भमोरी चौराहे से एमआर 10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक की दो सड़कों को 100 फीट चौड़ा किया जाना है। मास्टर प्लॉन में शहर की 23 सड़कों को लिया गया है। कहीं, 60 तो कहीं 80 फीट सड़क बनना है, लेकिन उक्त दो सड़कों को 100 फीट चौड़ा किया जाएगा। यह इलाका प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके करीबी विधायक रमेश मेंदोला का गढ़ है। यहां चौड़ी सड़कों के निर्माण के लिए कई मकान—दुकान तोड़े जाएंगे, इसका जनता विरोध कर रही है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: महापौर परिषद सदस्यों ने उठाए सवाल-पार्किंग निगम ने बनाए तो उसे निजी हाथों में क्यों दे
50 साल से कर रहे व्यापार
चौड़ी सड़कों की जद में आ रहे मकानों में रहने और कारोबार करने वाले लोग लगभग 50 साल से यहां काबिज हैं। लगभग 200 से अधिक दुकानें हैं। इसके साथ यहां पर मॉल, बिल्डिंगें और रहवासी क्षेत्र भी आते हैं। व्यापारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सड़क को पहले 60 फीट चौड़ी करने का प्रस्ताव था। बाद में इसे 100 फीट कर दिया गया। यदि इस सड़क को 100 फीट चौड़ा किया गया तो यहां का बाजार और कई घर पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। यहां पर कंस्ट्रक्शन से जुड़े कारोबार, होटल और फर्नीचर व्यापारी व्यापार कर रहे हैं।
मेंदोला हैं क्षेत्र के विधायक
यह क्षेत्र इंदौर के दो नंबर विधानसभा क्षेत्र में आता है। यह मंत्री विजयवर्गीय की राजनीति का गढ़ रहा है और वर्तमान में विधायक रमेश मेंदोला यहां से जनप्रतिनिधि हैं। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि वे कई बार मंत्री और विधायक से मिल चुके हैं, लेकिन सभी का कहना है कि उनके हाथ में कुछ नहीं है। यह सभी सड़कें मास्टर प्लान में बन रही हैं और स्थानीय स्तर पर यहां बदलाव करना संभव नहीं है। हालांकि, जनप्रतिनिधियों ने जनता से कहा है कि वे उनकी बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा रहे हैं, ताकि लोगों का ज्यादा नुकसान न हो और बीच का कोई रास्ता निकल सके।
हमारे व्यापार और घर पूरी तरह खत्म हो जाएंगे
हम यहां पर लगभग 50 साल से व्यापार कर रहे हैं। हमारे पूरे परिवार ही इन दुकानों पर निर्भर हैं। 100 फीट रोड में तो दुकान के लिए एक इंच जगह भी नहीं बचेगी। जमा जमाया व्यापार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। कुछ दुकानदारों ने तो लोन लेकर व्यापार शुरू किया था, उनकी दुकानें टूट गई तो वे तो बर्बाद हो जाएंगे।
- गणेश मिश्रा, स्थानीय व्यापारी
60 फीट के नक्शे पास करवाए थे, पूरी तरह वैध
हमने अपने घर और दुकानों के नक्शे 60 फीट सड़क के आधार पर पास करवाए थे। पहले सड़क के लिए यही प्रस्ताव था और नगर निगम ने इसी आधार पर लोगों के नक्शे पास किए। अब यहां पर 100 फीट सड़क चौड़ी करने की बात कर रहे हैं। हमारे घर और दुकानें पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। हमने लोन पर घर बनाया अब हम कहां जाएंगे।
- अजय शर्मा, रहवासी
शीर्ष नेतृत्व को जनता के विरोध की जानकारी दी
क्षेत्र के रहवासियों और व्यापारियों ने सड़क 100 फीट चौड़ी बनाने का विरोध किया है। हमने इस बात को शीर्ष नेतृत्व को बता दिया है। रहवासियों के साथ कई बार बैठकें हो चुकी हैं। हम प्रयास कर रहे हैं कि लोगों का नुकसान भी कम हो और क्षेत्र का विकास भी हो।
- ज्योति पवार, पार्षद इंदौर
जनता को साथ में लेकर ही हम काम करेंगे
भमोरी चौराहे से एमआर 10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक सड़क 100 फीट चौड़ी होगी। वहां पर स्थानीय जनता ने और व्यापारियों ने अपनी बात रखी है। हम प्रयास कर रहे हैं कि नुकसान कम से कम हो और वहां पर सड़कें भी विकसित हो सकें।
- पुष्यमित्र भार्गव, महापौर
यह है योजना
50 साल से यहां पर व्यापार कर रहे हैं लोग
दुकानें, होटल और कई प्रमुख बिल्डिंगें हैं यहां
एक किमी की सड़क में लगभग 200 दुकानें हैं
सड़क को 100 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव है
इसमें लगभग 1722 करोड़ रुपये का खर्च आएगा
इसलिए जरूरी चौड़ी सड़क
विजय नगर और आसपास के क्षेत्र में विकास तेज होगा
लगातार लग रहे ट्रैफिक जाम की समस्या मुक्ति मिलेगी
नंदानगर से देवास नाका और बापट चौराहे तक यातायात सुगम होगा
मेट्रो तक आने जाने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक वाहन मिलेंगे
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: महापौर परिषद सदस्यों ने उठाए सवाल-पार्किंग निगम ने बनाए तो उसे निजी हाथों में क्यों दे
विज्ञापन
विज्ञापन
50 साल से कर रहे व्यापार
चौड़ी सड़कों की जद में आ रहे मकानों में रहने और कारोबार करने वाले लोग लगभग 50 साल से यहां काबिज हैं। लगभग 200 से अधिक दुकानें हैं। इसके साथ यहां पर मॉल, बिल्डिंगें और रहवासी क्षेत्र भी आते हैं। व्यापारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सड़क को पहले 60 फीट चौड़ी करने का प्रस्ताव था। बाद में इसे 100 फीट कर दिया गया। यदि इस सड़क को 100 फीट चौड़ा किया गया तो यहां का बाजार और कई घर पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। यहां पर कंस्ट्रक्शन से जुड़े कारोबार, होटल और फर्नीचर व्यापारी व्यापार कर रहे हैं।
मेंदोला हैं क्षेत्र के विधायक
यह क्षेत्र इंदौर के दो नंबर विधानसभा क्षेत्र में आता है। यह मंत्री विजयवर्गीय की राजनीति का गढ़ रहा है और वर्तमान में विधायक रमेश मेंदोला यहां से जनप्रतिनिधि हैं। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि वे कई बार मंत्री और विधायक से मिल चुके हैं, लेकिन सभी का कहना है कि उनके हाथ में कुछ नहीं है। यह सभी सड़कें मास्टर प्लान में बन रही हैं और स्थानीय स्तर पर यहां बदलाव करना संभव नहीं है। हालांकि, जनप्रतिनिधियों ने जनता से कहा है कि वे उनकी बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा रहे हैं, ताकि लोगों का ज्यादा नुकसान न हो और बीच का कोई रास्ता निकल सके।
हमारे व्यापार और घर पूरी तरह खत्म हो जाएंगे
हम यहां पर लगभग 50 साल से व्यापार कर रहे हैं। हमारे पूरे परिवार ही इन दुकानों पर निर्भर हैं। 100 फीट रोड में तो दुकान के लिए एक इंच जगह भी नहीं बचेगी। जमा जमाया व्यापार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। कुछ दुकानदारों ने तो लोन लेकर व्यापार शुरू किया था, उनकी दुकानें टूट गई तो वे तो बर्बाद हो जाएंगे।
- गणेश मिश्रा, स्थानीय व्यापारी
60 फीट के नक्शे पास करवाए थे, पूरी तरह वैध
हमने अपने घर और दुकानों के नक्शे 60 फीट सड़क के आधार पर पास करवाए थे। पहले सड़क के लिए यही प्रस्ताव था और नगर निगम ने इसी आधार पर लोगों के नक्शे पास किए। अब यहां पर 100 फीट सड़क चौड़ी करने की बात कर रहे हैं। हमारे घर और दुकानें पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। हमने लोन पर घर बनाया अब हम कहां जाएंगे।
- अजय शर्मा, रहवासी
शीर्ष नेतृत्व को जनता के विरोध की जानकारी दी
क्षेत्र के रहवासियों और व्यापारियों ने सड़क 100 फीट चौड़ी बनाने का विरोध किया है। हमने इस बात को शीर्ष नेतृत्व को बता दिया है। रहवासियों के साथ कई बार बैठकें हो चुकी हैं। हम प्रयास कर रहे हैं कि लोगों का नुकसान भी कम हो और क्षेत्र का विकास भी हो।
- ज्योति पवार, पार्षद इंदौर
जनता को साथ में लेकर ही हम काम करेंगे
भमोरी चौराहे से एमआर 10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक सड़क 100 फीट चौड़ी होगी। वहां पर स्थानीय जनता ने और व्यापारियों ने अपनी बात रखी है। हम प्रयास कर रहे हैं कि नुकसान कम से कम हो और वहां पर सड़कें भी विकसित हो सकें।
- पुष्यमित्र भार्गव, महापौर
यह है योजना
50 साल से यहां पर व्यापार कर रहे हैं लोग
दुकानें, होटल और कई प्रमुख बिल्डिंगें हैं यहां
एक किमी की सड़क में लगभग 200 दुकानें हैं
सड़क को 100 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव है
इसमें लगभग 1722 करोड़ रुपये का खर्च आएगा
इसलिए जरूरी चौड़ी सड़क
विजय नगर और आसपास के क्षेत्र में विकास तेज होगा
लगातार लग रहे ट्रैफिक जाम की समस्या मुक्ति मिलेगी
नंदानगर से देवास नाका और बापट चौराहे तक यातायात सुगम होगा
मेट्रो तक आने जाने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक वाहन मिलेंगे