सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore News: Mayor council members raised questions – if the corporation has built the parking, then why hand

Indore News:महापौर परिषद सदस्यों ने उठाए सवाल-पार्किंग निगम ने बनाए तो उसे निजी हाथों में क्यों दे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Tue, 18 Nov 2025 10:10 PM IST
सार

बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत ने बैठक में कहा कि वाहन के रजिस्ट्रेशन के समय पार्किंग शुल्क लिया जाता है। इसकी जांच होना चाहिए। यह भी देखना चाहिए कि पार्किंग शुल्क शोरूम संचालक निगम को नियमित रुप से दे भी रहे है या नहीं।

विज्ञापन
Indore News: Mayor council members raised questions – if the corporation has built the parking, then why hand
महापौर परिषद की बैठक - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के विकास से जुड़े कामों को मंजूरी देने के लिए मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक बुलाई गई। तीन घंटे चली बैठक में बीआरटीएस के स्थान पर बनाए जाने वाले डिवाइडर के लिए तीन एजेंसियों को काम करने की मंजूरी बैठक में मिल गई। इसके अलावा शहर में तीन स्थानों पर फुटओवर ब्रिज बनाने का फैसला भी लिया गया।

Trending Videos



तीन इमली, ओल्ड जीडीसी और आरएनटी मार्ग पर यूनिवर्सिटी के सामने फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। यहां पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में परेशानी आती है। बैठक में महाराजा कांप्लेक्स, सरवटे बस स्टैंड और सत्यसांई स्कूल के सामने स्थित निगम की पार्किंग को पीपीपी मोड पर देने का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई। एमआइसी सदस्यों ने सवाल उठाया कि इन पार्किंग को तैयार करने में निगम का पैसा लगा है तो फिर पार्किंग को पीपीपी मोड पर नहीं देना चाहिए। इसे नगर निगम ही संचालित करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

एमआइसी की बैठक में दिव्यांगों के लिए अनुदान राशि, ट्रायसिकल व अन्य उपकरण के संबंध में नियम बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर के मोहल्लों व काॅलोनियों की सड़कों पर हुए गड्ढों के पेचवर्क का मुद्दा भी उठा। यह काम भी जल्दी शुरू होगा। इसके अलावा सिरपुर तालाब के वाॅट टावर तक सड़क बनाने की मंजूरी भी दी गई।

 

बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत ने बैठक में कहा कि वाहन के रजिस्ट्रेशन के समय पार्किंग शुल्क लिया जाता है। इसकी जांच होना चाहिए। निगम की पार्किंग पीपीपी मोड पर नहीं देना चाहिए। यह भी देखना चाहिए कि पार्किंग शुल्क शोरूम संचालक निगम को नियमित रुप से दे भी रहे है या नहीं।



मनीष शर्मा मामा ने तीन इमली इलाके में सड़क हादसों का मुद्दा उठाया। महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर ने कहा कि बीआरटीएस की बस लेन हटने के बाद डिवाइडर बनना जरुरी है। इसकी एजेंसी तय होना चाहिए, हालांकि बैठक में इस काम की मंजूरी दे दी गई। महापौर परिषद सदस्य नंदू पहाडि़या ने अवैध होर्डिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इससे हादसे हो सकते है। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed