Indore News:महापौर परिषद सदस्यों ने उठाए सवाल-पार्किंग निगम ने बनाए तो उसे निजी हाथों में क्यों दे
बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत ने बैठक में कहा कि वाहन के रजिस्ट्रेशन के समय पार्किंग शुल्क लिया जाता है। इसकी जांच होना चाहिए। यह भी देखना चाहिए कि पार्किंग शुल्क शोरूम संचालक निगम को नियमित रुप से दे भी रहे है या नहीं।
विस्तार
शहर के विकास से जुड़े कामों को मंजूरी देने के लिए मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक बुलाई गई। तीन घंटे चली बैठक में बीआरटीएस के स्थान पर बनाए जाने वाले डिवाइडर के लिए तीन एजेंसियों को काम करने की मंजूरी बैठक में मिल गई। इसके अलावा शहर में तीन स्थानों पर फुटओवर ब्रिज बनाने का फैसला भी लिया गया।
तीन इमली, ओल्ड जीडीसी और आरएनटी मार्ग पर यूनिवर्सिटी के सामने फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। यहां पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में परेशानी आती है। बैठक में महाराजा कांप्लेक्स, सरवटे बस स्टैंड और सत्यसांई स्कूल के सामने स्थित निगम की पार्किंग को पीपीपी मोड पर देने का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई। एमआइसी सदस्यों ने सवाल उठाया कि इन पार्किंग को तैयार करने में निगम का पैसा लगा है तो फिर पार्किंग को पीपीपी मोड पर नहीं देना चाहिए। इसे नगर निगम ही संचालित करें।
एमआइसी की बैठक में दिव्यांगों के लिए अनुदान राशि, ट्रायसिकल व अन्य उपकरण के संबंध में नियम बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर के मोहल्लों व काॅलोनियों की सड़कों पर हुए गड्ढों के पेचवर्क का मुद्दा भी उठा। यह काम भी जल्दी शुरू होगा। इसके अलावा सिरपुर तालाब के वाॅट टावर तक सड़क बनाने की मंजूरी भी दी गई।
बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत ने बैठक में कहा कि वाहन के रजिस्ट्रेशन के समय पार्किंग शुल्क लिया जाता है। इसकी जांच होना चाहिए। निगम की पार्किंग पीपीपी मोड पर नहीं देना चाहिए। यह भी देखना चाहिए कि पार्किंग शुल्क शोरूम संचालक निगम को नियमित रुप से दे भी रहे है या नहीं।
मनीष शर्मा मामा ने तीन इमली इलाके में सड़क हादसों का मुद्दा उठाया। महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर ने कहा कि बीआरटीएस की बस लेन हटने के बाद डिवाइडर बनना जरुरी है। इसकी एजेंसी तय होना चाहिए, हालांकि बैठक में इस काम की मंजूरी दे दी गई। महापौर परिषद सदस्य नंदू पहाडि़या ने अवैध होर्डिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इससे हादसे हो सकते है। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।