सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Minister Vijayvargiya said that people should not face any problem due to metro work.

Indore: मंत्री विजयवर्गीय बोले- मेट्रो के काम के कारण लोगों को न हो परेशानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Wed, 19 Nov 2025 01:32 PM IST
सार

विजय नगर क्षेत्र के बाद मंत्री का काफिला सुखलिया ग्राम चौराहे पर पहुंचा। यहां चौराहे पर मेट्रो के पिलर पर सवाल उठाया उठे। इंजीनियर अतुल शेठ ने कहा कि चौराहे पर पिलर बनने के कारण सड़क के दूसरी तरफ के वाहन दिखाई नहीं देते। 

विज्ञापन
Indore: Minister Vijayvargiya said that people should not face any problem due to metro work.
मंत्री विजयवर्गीय ने किया दौरा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर में चल रहे मेट्रो ट्रेक के कामों को जायजा लेने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के विजय नगर पहुंचे। उनके साथ मेयर पुष्य मित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि थे। मंत्री विजयर्गीय ने अफसरों से कहा कि मेट्रो ट्रेक और स्टेशनों के काम के दौरान सड़क खराब हो गई है। कई खड्ढे हो चुके है। इसे जल्दी ठीक कराया जाए। मेट्रो के काम के कारण शहर की जनता को परेशानी नहीं होना चाहिए। अफसरों ने बताया कि पेचवर्क का काम शुरू हो चुका है।

Trending Videos

 

विजय नगर क्षेत्र के बाद मंत्री का काफिला सुखलिया ग्राम चौराहे पर पहुंचा। यहां चौराहे पर मेट्रो के पिलर पर सवाल उठाया उठे। इंजीनियर अतुल शेठ ने कहा कि चौराहे पर पिलर बनने के कारण सड़क के दूसरी तरफ के वाहन दिखाई नहीं देते। इससे हादसे का खतरा चौराहे पर बना रहता है। इसे ठीक किया जाना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

अफसरों ने कहा कि पिलर तो नहीं हटाया जा सकता है। ट्रैफिक इंजीनियरिंग कर ट्रैफिक सुचारु किया जाएगा। मंत्री विजयवर्गीय ने मेट्रो के स्टेशनों का भी जायजा लिया और निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि रेडिसन चौराहे तक मेट्रो का संचालन कब से शुरू होगा। अफसरों ने कहा कि गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक 17 किलोमीटर लंबाई में ट्रायल रन हो चुका है। छह माह बाद संचालन शुरू करने की स्थिति में होंगे। मंत्री मेट्रो के गांधी नगर डिपो भी पहुंचे और जानकारी ली।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed