{"_id":"6929568188ad30f6ac0db64e","slug":"indore-news-weather-update-winter-forecast-temperature-drop-imd-indore-cold-wave-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर में ठंड का असर अब भी बेअसर, दिसंबर की शुरुआत भी रहेगी गर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर में ठंड का असर अब भी बेअसर, दिसंबर की शुरुआत भी रहेगी गर्म
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Fri, 28 Nov 2025 03:30 PM IST
सार
Indore News: इंदौर में तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद ठंड का असर कमजोर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी हवाओं और पहाड़ों पर बर्फबारी थमने के कारण दिसंबर की शुरुआत भी गर्म रहने की संभावना है।
विज्ञापन
इंदौर में कभी धूप कभी छांव
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
शहर के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद ठंड का असर काफी कमजोर बना हुआ है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में किसी बड़ी गिरावट के आसार नहीं हैं, जिसके चलते शहर में फिलहाल केवल हल्की ठंड का ही अहसास होगा।
तापमान का हाल और हवाओं की स्थिति
विमानतल स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन शहर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य स्तर पर था, लेकिन पिछले दिन के मुकाबले इसमें 0.4 डिग्री की कमी आई। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है, हालांकि पिछली रात की तुलना में इसमें 1.2 डिग्री की गिरावट आई है। इस दौरान शहर में पूर्वी हवाएं सक्रिय रहीं, जिनकी अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंची। तापमान सामान्य या उससे अधिक होने की वजह से शहरवासियों को अभी कड़ाके की ठंड से राहत मिली हुई है।
पहाड़ों पर बर्फबारी थमने से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी थम गई है और हवाओं का रुख भी पूर्वी हो गया है। इस वजह से उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं का प्रभाव शहर पर कम हो गया है और तापमान में गिरावट रुक गई है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: कड़कड़ाती ठंड में रातभर सड़क पर बैठे रहे सराफा चौपाटी के व्यापारी, महापौर ने दो टूक कही ये बात
दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में सताएगी सर्दी
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 10 से 15 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। दिन का तापमान 28 से 29 डिग्री और रात का तापमान 14 से 15 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इसका मतलब है कि दो दिन बाद शुरू हो रहे दिसंबर महीने की शुरुआत भी लगभग गर्म ही रहेगी और महीने के पहले 15 दिनों में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी। हालांकि, दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में मौसम करवट लेगा और तब शहर शीतलहर की चपेट में आ सकता है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
तापमान का हाल और हवाओं की स्थिति
विमानतल स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन शहर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य स्तर पर था, लेकिन पिछले दिन के मुकाबले इसमें 0.4 डिग्री की कमी आई। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है, हालांकि पिछली रात की तुलना में इसमें 1.2 डिग्री की गिरावट आई है। इस दौरान शहर में पूर्वी हवाएं सक्रिय रहीं, जिनकी अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंची। तापमान सामान्य या उससे अधिक होने की वजह से शहरवासियों को अभी कड़ाके की ठंड से राहत मिली हुई है।
पहाड़ों पर बर्फबारी थमने से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी थम गई है और हवाओं का रुख भी पूर्वी हो गया है। इस वजह से उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं का प्रभाव शहर पर कम हो गया है और तापमान में गिरावट रुक गई है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: कड़कड़ाती ठंड में रातभर सड़क पर बैठे रहे सराफा चौपाटी के व्यापारी, महापौर ने दो टूक कही ये बात
दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में सताएगी सर्दी
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 10 से 15 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। दिन का तापमान 28 से 29 डिग्री और रात का तापमान 14 से 15 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इसका मतलब है कि दो दिन बाद शुरू हो रहे दिसंबर महीने की शुरुआत भी लगभग गर्म ही रहेगी और महीने के पहले 15 दिनों में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी। हालांकि, दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में मौसम करवट लेगा और तब शहर शीतलहर की चपेट में आ सकता है।