सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Six lane work will start from Indore side after rain, road will be widened before Simhastha

Indore: बारिश के बाद इंदौर की तरफ से शुरू होगा सिक्सलेन का काम, सिंहस्थ से पहले चौड़ी होगी सड़क

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Mon, 08 Sep 2025 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार

12 साल पहले लगे सिंहस्थ मेले से पहले इंदौर-उज्जैन रोड को फोरलेन किया गया था। अब उसे छहलेन किया जा रहा है। इंदौर के अरविंदो अस्पताल चौराहा से उज्जैन के हरिफाटक ब्रिज तक 48 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों तरफ एक-एक लेन बढ़ाई जाएगी।

Indore: Six lane work will start from Indore side after rain, road will be widened before Simhastha
इंदौर-उज्जैन रोड - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर व उज्जैन के बीच छहलेन रोड का काम वर्षाकाल की वजह से धीमा है, लेकिन मानसून सीजन खत्म होने के बाद काम तेज गति पकड़ेगा। इंदौर वाले हिस्से में भी काम शुरू होगा। छह लेन सड़क में ज्यादातर बाधक निर्माण इसी हिस्से में है। अभी सांवेर, तराना व निनौरा वाले हिस्से में काम चल रहा है। निर्माण कार्य के कारण वाहनों को इंदौर से उज्जैन जाने में समय भी ज्यादा लग रहा है। इस कारण कई वाहन चालक उज्जैन से देवास होते हुए इंदौर आ रहे है।

loader
Trending Videos

 

ये खबर भी पढ़े: Indore: तीन बार हुई थी राजा की हत्या की कोशिश, सुनसान जगह पर मौत के घाट उतारा

विज्ञापन
विज्ञापन

 

फोरलेन के दोनों तरफ एक-एक लेन का बेस बनाने का काम फिलहाल किया जा रहा है। पुरानी पुलिया भी कई जगह तोड़ी जा रही है। निर्माण एजेंसी पहले ब्रिज बनाने पर जोर दे रही है, ताकि वह तय समयसीमा में बन जाए। इस प्रोजेक्ट के लिए पिछले दिनों कुछ बाधक निर्माण हटाए गए थे। सबसे ज्यादा बाधक निर्माण इंदौर वाले हिस्से में है। इस कारण अभी वहां निर्माण शुरू नहीं हुआ है।



इस सड़क को इंदौर से जोड़ने के लिए एमआर-12 सड़क भी बनाई जा रही है, जो सीधे बायपास से उज्जैन रोड को कनेक्ट करेगी। इसके अलावा पितृ पवर्त से उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर क्षेत्र तक भी पचास किलोमीटर लंबी सड़क की मंजूरी सरकार ने दी है।

 

डेढ़ हजार करोड़ में बनेगी सड़क

12 साल पहले लगे सिंहस्थ मेले से पहले इंदौर-उज्जैन रोड को फोरलेन किया गया था। अब उसे छहलेन किया जा रहा है। इंदौर के अरविंदो अस्पताल चौराहा से उज्जैन के हरिफाटक ब्रिज तक 48 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों तरफ एक-एक लेन बढ़ाई जाएगी।


इस प्रोजेक्ट में पांच ब्रिज भी बनाए जा रहे है। इस प्रोजेक्ट पर डेढ़ हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे है। सांवेर में बनाए जा रहे ब्रिज को लेकर रहवासी नाराज है,क्योकि इंदौर-उज्जैन का सेंटर होने के कारण काफी लोग यहां नाश्ते के लिए रुकते है। यहां कई होटल व रेस्त्रां भी है, लेकिन ब्रिज बनने के बाद ट्रैफिक सीधे गुजर जाएगा। यह सड़क दो साल में बनना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed