Indore: पीथमपुर में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन कर्मचारियों की मौत
पीथमपुर के इंडोरमा क्षेत्र की सागर श्री आइल कंपनी में तीनों कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दौरान गैस का रिसाव होने लगा। तीनों उसकी चपेट में आ गए। तीनों को तुरंत बाहर निकाल की स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया।

विस्तार
पीथमपुर की एक केमिकल फैक्टरी में रविवार रात को हादसा हो गया। फैक्टरी में फैली जहरीली गैस के संपर्क में तीन कर्मचारियों आ गए। उन्हें सांस लेने में तकलीफ आई। वे टैंक की सफाई करने उतरे थे। सांस ठीक से नहीं ले पाने की वजह से वे बेहोश हो गए। जब दूसरे कर्मचारियों ने उन्हें निकाल कर अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के नाम सुशील, दीपक व जगदीश है। तीनों के शव जब एमवाय अस्पताल लाए गए तो घटना का पता चला। फैक्टरी प्रबंधन ने भी हादसे की खबर पुलिस से कई घंटों तक छुपाए रखी।
एडिशनल एसपी विजय डावर ने कहा कि घटना के जानकारी मिलने के बाद फैक्टरी में टीम गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कर्मचारी पर्याप्त सुरक्षा के साथ टैंक साफ करने उतरे थे या नहीं। यदि कंपनी की लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
पीथमपुर के इंडोरमा क्षेत्र की सागर श्री आइल कंपनी में तीनों कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दौरान गैस का रिसाव होने लगा। तीनों उसकी चपेट में आ गए। तीनों को तुरंत बाहर निकाल की स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया। डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रैफर कर दिया, लेकिन तीनों की रास्ते में ही मौत हो गई थी। यह भी जानकारी मिली है कि पहले एक कर्मचारी बेहोश हुआ था। उसे बचाने दो कर्मचारी गए, लेकिन वे भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।