Indore: इंदौर में दो बच्चे तालाब में डूबे, तैरना नहीं आता था,गहरे पानी में चले गऐ
हाल ही में हुई बारिश के कारण तालाब का जलस्तर बढ़ चुका था। दोनो बच्चों को तैरना नहीं आता था। वे गहरे पानी में उतर गए और फिर बाहर नहीं निकल सके। रात को दोनो के शव तालाब में मिले।

विस्तार
इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र के एक छोटे तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनो आपस में दोस्त थे और अन्य एक दोस्त के साथ तालाब में नहाने गए थे। तीनों पहले भी तालाब में नहाने जा चुके थे, लेकिन तब पानी कम रहता था। हाल ही में हुई बारिश के कारण तालाब का जलस्तर बढ़ चुका था। दोनो बच्चों को तैरना नहीं आता था। वे गहरे पानी में उतर गए और फिर बाहर नहीं निकल सके।

पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम मलखान पिता जितेंद्र नरवरिया और लक पिता अेामप्रकाश है। तीसरे दोस्त ने दोनों को तालाब में डूबते देखा, लेकिन डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई। जब रात दोनो बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनके तालाब में डूबने का पता चला। तीसरे दोस्त ने सारी बातें परिजनों को बताई। इसके बाद मोहल्ले के रहवासी तालाब पहुंचे। देर रात दोनों के शव तालाब में नजर आए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो अस्तपाल भेज दिया है।
मां खाने के कर रही थी इंतजार
लक परिवार में इकलौता है। वह जब शाम को घर से निकला था तो मां को उसकी मनपसंद सब्जी बनाने के लिए बोला था। मां ने बेटे के लिए अंडाकरी बनाई थी। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। मलखान बासौदा गांव का है। वह इंदौर में अपने भाई व मां के साथ अपने मामा के यहां रहता था। मलखान की मां एक कंपनी में काम करती है। वह दोपहर में घर आया था। शाम को दोस्तों के साथ खेलने को बोलकर घर से निकला था।