{"_id":"65a788aa555845dc27087602","slug":"startups-investment-opportunities-event-in-indore-2024-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Startups: निवेशकों ने परखी शहर के 68 स्टार्टअप्स की क्षमताएं, बताई निवेश हासिल करने की बारीकियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Startups: निवेशकों ने परखी शहर के 68 स्टार्टअप्स की क्षमताएं, बताई निवेश हासिल करने की बारीकियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 17 Jan 2024 01:28 PM IST
सार
शहर के स्टार्टअप्स के लिए एमपीआईडीसी के साथ एक इन्वेस्टर प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें निवेशकों ने जाना कि किस तरह से युवा बेहतर इनोवेशन्स पर काम कर रहे हैं।
विज्ञापन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि।
- फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
शिरोज सेवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अतुल्य आईटी पार्क में एमपीआईडीसी के साथ नेशनल स्टार्टअप डे का प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें एंटरप्रेन्योर मीट रखी गई और स्टार्टअप्स को प्रमोट किया गया। डॉ जानवी चांदवानी ने बताया कि 68 स्टार्टअप्स का पार्टिसिपेशन रहा। इन्वेस्टर्स ने उनके इनोवेशन्स जाने और बेहतर भविष्य के लिए उन्हें मार्गदर्शन भी दिया। उद्यामिता विकास हेड डॉ आराधना चौकसे ने फंडिंग स्कीम्स बताई। उन्होंने बताया कि किस तरह से केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाएं स्टार्टअप्स को सपोर्ट कर रही हैं।
खुद पर भरोसा रखकर अनवरत चलते रहें
निवेशकों ने स्टार्टअप्स से कहा कि यदि आप कुछ नया कर रहे हैं तो खुद पर पूरा भरोसा रखें और चलते रहें। अधिकतर स्टार्टअप पेपर पर प्रोजेक्ट बनाने के बाद निवेशकों को तलाशने लगते हैं लेकिन इस तरह से आपको सफलता नहीं मिलेगी। निवेशक आपका समर्पण और दूर दृष्टि को भांप जाते हैं। वे जानते हैं कि कौन सा स्टार्टअप आगे चलकर सफल हो सकता है। इसलिए सिर्फ पैसा कमाने या नाम कमाने के लिए कोई प्रोजेक्ट न बनाएं। जो प्रोजेक्ट दुनिया की भलाई के लिए है या जो आम लोगों की समस्याओं का आसानी से समाधान निकालता है वह प्रोजेक्ट हमेशा सफल होता है। एक बार यदि आपने तय कर लिया है तो फिर आप अनवरत चलते रहें।
कलेक्टर आशीष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एमपीआईडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतुल सिन्हा ने भी स्टार्टअप्स को मोटीवेट किया और सक्सेस स्टोरी सुनाई। राजेश राठौर, गौतम कोठरी, संदीप अग्रवाल, सीए शुभम मुंधरा, जय जैन, सीए घनश्याम सिंह, कविता कासलीवाल, वैशाली शिवहरे, श्वेता अग्रवाल, शानू मेहता, पिंकी वर्मा, आशीष तिवारी ने भी अपने अनुभव साझा किए। रोटरी क्लब का आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
Trending Videos
खुद पर भरोसा रखकर अनवरत चलते रहें
निवेशकों ने स्टार्टअप्स से कहा कि यदि आप कुछ नया कर रहे हैं तो खुद पर पूरा भरोसा रखें और चलते रहें। अधिकतर स्टार्टअप पेपर पर प्रोजेक्ट बनाने के बाद निवेशकों को तलाशने लगते हैं लेकिन इस तरह से आपको सफलता नहीं मिलेगी। निवेशक आपका समर्पण और दूर दृष्टि को भांप जाते हैं। वे जानते हैं कि कौन सा स्टार्टअप आगे चलकर सफल हो सकता है। इसलिए सिर्फ पैसा कमाने या नाम कमाने के लिए कोई प्रोजेक्ट न बनाएं। जो प्रोजेक्ट दुनिया की भलाई के लिए है या जो आम लोगों की समस्याओं का आसानी से समाधान निकालता है वह प्रोजेक्ट हमेशा सफल होता है। एक बार यदि आपने तय कर लिया है तो फिर आप अनवरत चलते रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलेक्टर आशीष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एमपीआईडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतुल सिन्हा ने भी स्टार्टअप्स को मोटीवेट किया और सक्सेस स्टोरी सुनाई। राजेश राठौर, गौतम कोठरी, संदीप अग्रवाल, सीए शुभम मुंधरा, जय जैन, सीए घनश्याम सिंह, कविता कासलीवाल, वैशाली शिवहरे, श्वेता अग्रवाल, शानू मेहता, पिंकी वर्मा, आशीष तिवारी ने भी अपने अनुभव साझा किए। रोटरी क्लब का आयोजन में विशेष सहयोग रहा।