{"_id":"61a7e65ba969122c4507e6d7","slug":"irctc-will-run-rampath-yatra-train-on-december-25-which-will-reach-ayodhya-from-gujarat","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईआरसीटीसी: 25 दिसंबर से गुजरात से अयोध्या के लिए ‘रामपथ यात्रा’ ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आईआरसीटीसी: 25 दिसंबर से गुजरात से अयोध्या के लिए ‘रामपथ यात्रा’ ट्रेन
एजेंसी, इंदौर।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 02 Dec 2021 02:47 AM IST
विज्ञापन
सार
आईआरसीटीसी भक्तों के भोजन, ठहरने आदि की सभी व्यवस्था करेगा, जिसके लिए 3 एसी के लिए 12,600 रुपये और स्लीपर कोचों के लिए 7,560 रुपये ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से लिए जाएंगे।’
रामपथ यात्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) 25 दिसंबर को ‘रामपथ यात्रा’ ट्रेन चलाएगा, जो मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले गुजरात से अयोध्या पहुंचेगी।
इंदौर में एक संवाददाताओं को संबोधित करते हुए, सिंह ने कहा, ‘640 सीटों वाली ट्रेन गुजरात के साबरमती स्टेशन से शुरू होगी और अगले दिन रतलाम, उज्जैन के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी।’ आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने अयोध्या की यात्रा बताते हुए कहा कि 27 दिसंबर से श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से नंदीग्राम, वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट ले जाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि ‘यात्रा में सात रात और आठ दिन लगेंगे जिसमें 320 सीटें और 320 सीटें स्लीपर कोच में होंगी।
इसके अलावा, सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए दोनों कोविड-19 वैक्सीन खुराक प्राप्त करना महत्वपूर्ण नहीं है, हालांकि, आइसोलेशन वार्ड सहित आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था की गई है। यह इस साल की तीसरी ‘रामपथ यात्रा’ ट्रेन है।
पहली ट्रेन फरवरी 2021 में इंदौर से और कुछ दिन पहले पुणे से दूसरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यह तीसरी ट्रेन है, जो 25 दिसंबर से शुरू होगी क्योंकि हमें पिछले दो में भक्तों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इससे पहले 27 नवंबर को पुणे से अयोध्या के लिए रामपथ यात्रा विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी, जिसका उद्देश्य तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देना था।