सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   Advocates are not considered eligible for appointment as Lokpal

Jabalpur News: लोकपाल की नियुक्ति में अधिवक्ताओं को नहीं माना योग्य, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी को नोटिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Mon, 17 Nov 2025 10:59 PM IST
सार

लोकपाल नियुक्ति विज्ञापन में अधिवक्ताओं को अयोग्य ठहराने के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने विद्युत वितरण कंपनी और इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता को चयन प्रक्रिया में शामिल करने की अंतरित राहत देते हुए उसका परिणाम फिलहाल सार्वजनिक न करने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन
Advocates are not considered eligible for appointment as Lokpal
लोकपाल की नियुक्ति में अधिवक्ताओं को नहीं माना योग्य
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकपाल नियुक्ति के विज्ञापन में अधिवक्ताओं को पद के लिए योग्य नहीं माने जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट के याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट जस्टिस एसएस भट्टी की एकलपीठ ने याचिका की सनुवाई करते हुए प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी व इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

Trending Videos


टीकमगढ़ निवासी अधिवक्ता कृष्णकांत खरे की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि मप्र विद्युत कंपनी के लिए लोकपाल नियुक्ति के संबंध में मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन द्वारा नौ अक्टूबर 2025 को लोकपाल की नियुक्ति के संबंध में विज्ञापन जारी किया गया था। उसमें लोकपाल की नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यता लीगल अफेयर निर्धारित की गई है। इसके बावजूद लीगल अफेयर्स के तहत जिला न्यायाधीश के पद पर कार्य करने की दो वर्ष के अनुभव की अनिवार्यता की शर्त रखी गई है,जो कि अवैध है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक को हाईकोर्ट से राहत, मानहानि केस में जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक

लोकपाल की नियुक्ति के संबंध में राजपत्र में प्रकाशित नियम के अनुसार लीगल अफेयर्स शर्त निर्धारित की गई है। लीगल अफेयर्स के अंतर्गत अधिवक्ता भी आते हैं। याचिकाकर्ता के पास जिला न्यायाधीश नियुक्त होने की योग्यता है, इसलिए उक्त पद के विज्ञापन में जिला न्यायाधीश के पद के अनुभव की अनिवार्यता अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन है।

एकलपीठ ने अपने आदेश में याचिकाकर्ता अधिवक्ता को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने की अंतरित राहत प्रदान करते हुए कहा कि उसका रिजल्ट सार्वजनिक नहीं किया जाए। उसके रिजल्ट को हाईकोर्ट में पेश किया जाए और उनकी भागीदारी याचिका के अंतिम आदेश के अधीन रहेगी। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने पैरवी की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed