{"_id":"691c7634765b1fc2660ac3dd","slug":"married-man-murders-his-girlfriend-in-public-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3642975-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: गर्लफ्रेंड ने बात करना बंद किया तो शादीशुदा युवक ने उतारा मौत के घाट, सरेराह घोंपे चाकू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: गर्लफ्रेंड ने बात करना बंद किया तो शादीशुदा युवक ने उतारा मौत के घाट, सरेराह घोंपे चाकू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:59 PM IST
विज्ञापन
शादीशुदा युवक ने सरेराह की महिला मित्र की हत्या
विज्ञापन
महिला मित्र द्वारा बातचीत बंद किए जाने से आक्रोशित युवक ने सरेराह उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। युवक ने महिला मित्र पर लगभग आधा दर्जन चाकू से वार किए। युवती व आरोपी युवक एक ही मोहल्ले में रहते थे। युवती सुबह के समय नौकरी पर जा रही थी, तभी युवक ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है।
Trending Videos
ओमती थाना प्रभारी राजपालसिंह बघेल के अनुसार उडिया मोहल्ला युवती मुस्कान यादव (25) प्राइवेट नौकरी करती है। उसकी मोहल्ले से रहने वाली युवक कुलदीप उर्फ गोलू यादव (28) से दोस्ती थी, जो शादीशुदा है। युवती ने लगभग चार माह पहले से युवक से बात करना छोड़ दिया था। इसके कारण पूर्व में दोनों के बीच विवाद भी हुआ था और युवती के परिवार की तरफ से पुलिस में शिकायत की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक निर्माण का स्थान बदला जाएगा, संतों और नगरवासियों का संघर्ष सफल रहा
युवती सुबह लगभग साढे़ आठ बजे नौकरी पर जाने के लिए घर से निकली थी। घर के कुछ दूरी पर ही पहले से इंतजार में खडे़ कुलदीप उर्फ गोली ने उस पर चाकू ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवती लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और युवक फरार हो गया। गंभीर अवस्था में युवती को उपचार के लिए तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त है और चर्चाओं का बाजार सरगर्म है।
पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर रही है और आरोपी के संभावित ठिकानों में दबिश जारी है।

मौका वारदात पर जांच करती पुलिस

युवती के परिजन