{"_id":"691b39d54ee0d8f1dc09cbea","slug":"deadly-attack-on-sarpanchs-husband-and-district-panchayat-member-for-not-getting-the-drain-constructed-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3640376-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: नाली का निर्माण नहीं करवाने पर सरपंच पति व जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: नाली का निर्माण नहीं करवाने पर सरपंच पति व जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 09:53 PM IST
सार
पनागर के कंदराखेड़ा में नाली निर्माण न होने पर तीन युवकों ने जिला पंचायत सदस्य इंद्रकुमार पटेल पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी सौरभ को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी फरार हैं।
विज्ञापन
Crime news
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पनागर थाना क्षेत्रातंर्गत कंदराखेड़ा में सरपंच पति व जिला पंचायत सदस्य पर गांव के तीन युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। नाली निर्माण का कार्य नहीं करवाए जाने के कारण युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें-ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक को हाईकोर्ट से राहत, मानहानि केस में जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक
विज्ञापन
विज्ञापन
पनागर पुलिस के अनुसार ग्राम कंदराखेड़ा निवासी 50 वर्षीय इंद्रकुमार पटेल जिला पंचायत सदस्य है। जिनकी पत्नी ज्योति पटेल ग्राम पंचायत कंदराखेड़ा की सरपंच है। गांव में गत दिवस सड़क निर्माण कार्य के दौरान नल की पाइप लाइन फूट गई थी, जिस पर दोपहर को इंद्रकुमार पटेल खड़े होकर पाइप लाइन रिपेयरिंग का काम करा रहे थे। उसी समय गांव का सौरभ पटेल अपने दोस्त हर्ष यादव एवं बबलू के साथ मोटरसाइकिल से पहुंचा और कहने लगा कि मेरे घर के पीछे की नाली क्यों नहीं बनवा रहे हो। जिस पर इंद्र कुमार ने कहा कि काम स्वीकृत हो चुका है, जैसे ही पंचायत में बजट आएगा नाली बनाने का काम शुरू हो जाएगा। उसी बात पर सौरभ, हर्ष यादव एवं बबलू तीनों ने इंद्रकुमार की पत्नी का नाम लेकर गाली गलौज शुरू कर दी। इंद्र कुमार ने विरोध किया तो सौरभ ने चाकू निकालकर घोंप दिया, जिससे जिला पंचायत सदस्य लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की खबर गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य के समर्थक एकत्र हो गए। घायल को उपचार के लिए जबलपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश करते हुए सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।