{"_id":"68c2f0779712c1a10900b932","slug":"ten-thousand-rupees-reward-on-three-absconding-accused-of-khitauli-bank-robbery-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3395088-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: खितौला बैंक डकैती के फरार तीन आरोपियों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित, आईजी की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: खितौला बैंक डकैती के फरार तीन आरोपियों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित, आईजी की घोषणा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 10:51 PM IST
विज्ञापन
सार
खितौला इसास स्मॉल फाइनेंस बैंक में 15 करोड़ की डकैती मामले में तीन आरोपी अब भी फरार हैं। आईजी प्रमोद वर्मा ने उनकी गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और मुख्य आरोपी से तीन किलो सोना बरामद किया गया।

खितौला बैंक डकैती के फरार तीन आरोपियों पर दस-दस हजार का
विज्ञापन
विस्तार
खितौला इसास स्मॉल फाइनेंस बैंक में एक माह पहले हुई पंद्रह करोड़ की डकैती मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर आईजी ने तीस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

Trending Videos
उल्लेखनीय है कि वारदात में शामिल छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश दास को बिहार के गया से गिरफ्तार कर करीब तीन किलो का सोना भी बरामद किया है। करीब 12 करोड़ का सोना लेकर तीन आरोपी फरार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सीएम यादव का कांग्रेस पर तंज, बोले- कांग्रेस के लोगों को कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय पालने वाले
उल्लेखनीय है कि गत 11 अगस्त की सुबह करीब नौ बजे खितौला तिराहा स्थित इसास स्माल फाइनेंस बैंक में हथियार बंद बदमाशों ने डकैती डालते हुए लगभग 15 किलो सोना और करीब छह लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हुए थे। जिनकी पतासाजी में पुलिस को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था। पुलिस ने बैंक डकैती के स्थानीय आरोपी हेमराज लोधी, सोनू बर्मन, विक्की उर्फ विकास चक्रवर्ती, रहीस लोधी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बिहार एसटीएफ की सहयोग से इंद्रजीत सागर, राजेश कुमार दास उर्फ आकाश कुमार उर्फ पंकज को गया बिहार से गिरफ्तार किया था। सभी आरोपी को न्यायालय के आदेश में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- नाबालिग का 'तांडव': चेकिंग के लिए रोका तो पुलिसवाले को बोनट पर लटकाकर भगाई कार, जो सामने आया रौंदता गया, VIDEO
पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर आईजी प्रमोद वर्मा ने मामले में फरार चल रहे आरोपी सुनील पासवान पिता नरेश पासवान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम वनाही थाना आमस जिला गया बिहार, एवं गोलू पासवान पता राजाराम पासवान निवासी बलखेरा थाना आमस गया बिहार तथा बच्चू सिंह की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।