{"_id":"6379b6c620d1c2270f440fe1","slug":"mp-news-a-bus-full-of-passengers-overturned-at-ghughri-ghat-in-jhabua-one-passenger-died-15-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: झाबुआ के घुघरी घाट पर यात्रियों से भरी बस पलटी, एक मुसाफिर की मौत, 15 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: झाबुआ के घुघरी घाट पर यात्रियों से भरी बस पलटी, एक मुसाफिर की मौत, 15 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sun, 20 Nov 2022 10:40 AM IST
सार
झाबुआ जिले में एक बस पलटने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं 15 यात्री घायल हुए हैं। बस की रफ्तार ज्यादा थी। कुछ घायलों को रतलाम तो कुछ को पेटलावद में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक फोटो
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बीती रात बस हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस एक घाट पर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल बताए गए हैं। बस में करीब 35 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार हादसा मप्र के रतलाम और झाबुआ जिले की सीमा पर बसे ग्राम घुघरी के घाट पर शनिवार रात को हुई है। बताया जा रहा है नीमच के भादवा माता की ओर से बस चली थी और झाबुआ जा रही थी। बस में 35 यात्री थे, जो झाबुआ, मंदसौर, कचनारा और रतलाम के रहने वाले थे।
बस मुसाफिरों ने बताया कि बस करीब पौने आठ बजे बस रतलाम से निकली थी। बस की रफ्तार ज्यादा थी। करीब 25 किलोमीटर बाद घुघरी घाट पर बस का संतुलन बिगड़ा और वह घाट पर पलट गई। बस ने तीन पलटी खाई। बस में यात्री एक-दूसरे पर जा गिरे, सामान उन पर गिर गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और टॉर्च की रोशनी में लोगों को निकाला। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने बस के नीचे यात्रियों के दबे होने की आशंका के चलते क्रेन व जेसीबी बुलवाकर बस को सीधा कराया। तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी पहचान झाबुआ के रहने वाले आबिद पिता खुर्शीद कुरैशी (24) निवासी झाबुआ, शंभू पिता दलसिंह मचार (50) निवासी कुंदनपुर-राणापुर जिला झाबुआ और अब्दुल अजीज पुत्र मोहम्मद इस्माइल (40) निवासी झाबुआ के रूप में हुई। शेष घायलों को पेटलावद के अस्पताल में ले जाया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार हादसा मप्र के रतलाम और झाबुआ जिले की सीमा पर बसे ग्राम घुघरी के घाट पर शनिवार रात को हुई है। बताया जा रहा है नीमच के भादवा माता की ओर से बस चली थी और झाबुआ जा रही थी। बस में 35 यात्री थे, जो झाबुआ, मंदसौर, कचनारा और रतलाम के रहने वाले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस मुसाफिरों ने बताया कि बस करीब पौने आठ बजे बस रतलाम से निकली थी। बस की रफ्तार ज्यादा थी। करीब 25 किलोमीटर बाद घुघरी घाट पर बस का संतुलन बिगड़ा और वह घाट पर पलट गई। बस ने तीन पलटी खाई। बस में यात्री एक-दूसरे पर जा गिरे, सामान उन पर गिर गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और टॉर्च की रोशनी में लोगों को निकाला। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने बस के नीचे यात्रियों के दबे होने की आशंका के चलते क्रेन व जेसीबी बुलवाकर बस को सीधा कराया। तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी पहचान झाबुआ के रहने वाले आबिद पिता खुर्शीद कुरैशी (24) निवासी झाबुआ, शंभू पिता दलसिंह मचार (50) निवासी कुंदनपुर-राणापुर जिला झाबुआ और अब्दुल अजीज पुत्र मोहम्मद इस्माइल (40) निवासी झाबुआ के रूप में हुई। शेष घायलों को पेटलावद के अस्पताल में ले जाया गया है।

कमेंट
कमेंट X