{"_id":"68218a39241b96087c0dac7a","slug":"speed-wreaks-havoc-in-jhabua-sleeper-bus-going-from-indore-to-rajkot-overturned-3-dead-13-injured-jhabua-news-c-1-1-noi1401-2935832-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhabua News: इंदौर से राजकोट जा रही स्लीपर यात्री बस पलटी, मौके पर तीन की मौत, 13 यात्री घायल, चालक भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhabua News: इंदौर से राजकोट जा रही स्लीपर यात्री बस पलटी, मौके पर तीन की मौत, 13 यात्री घायल, चालक भागा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 12 May 2025 11:23 AM IST
विज्ञापन

अस्पताल में भर्ती बस में सवार यात्री।
विज्ञापन
झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पत्थरपाड़ा के पास बीती रात करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बस (क्रमांक MP 09 PA 0271) इंदौर से उज्जैन होते हुए अहमदाबाद-राजकोट जा रही थी। ग्राम पत्थरपाड़ा, पुलिस चौकी सारंगी क्षेत्र में अचानक संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई। दुर्घटना में मोहम्मद आरिफ पिता अब्दुल रऊफ, उनकी पत्नी फरजाना (दोनों निवासी जमालपुर, अहमदाबाद, गुजरात) और अमन पिता वीरेंद्र यादव (सिवनी) की मौत हो गई। तीनों बस के नीचे दब गए थे।
ये भी पढ़ें: 150 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने अचानक घेरा महाकाल मंदिर, सकते में आ गए श्रद्धालु; जानें वजह
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, चौकी प्रभारी दीपक देवरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दो जेसीबी, एक क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से पलटी हुई बस को उठाकर मृतकों को बाहर निकाला गया और शवों को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से तत्काल पेटलावद अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद बस चालक जितेंद्र पटेल (निवासी इंदौर) मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें: दुल्हा-दुल्हन की एंट्री के लिए रखी नाइट्रोजन में गिरी बच्ची, बुरी तरह झुलसी, इलाज के दौरान मौत
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी कमलेश शर्मा, तहसीलदार निगवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ला के मार्गदर्शन और एएसपी प्रेमलाल कर्वे व एसडीओपी शर्मा के निर्देशन में तेजी से राहत और बचाव कार्य किया गया।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बस (क्रमांक MP 09 PA 0271) इंदौर से उज्जैन होते हुए अहमदाबाद-राजकोट जा रही थी। ग्राम पत्थरपाड़ा, पुलिस चौकी सारंगी क्षेत्र में अचानक संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई। दुर्घटना में मोहम्मद आरिफ पिता अब्दुल रऊफ, उनकी पत्नी फरजाना (दोनों निवासी जमालपुर, अहमदाबाद, गुजरात) और अमन पिता वीरेंद्र यादव (सिवनी) की मौत हो गई। तीनों बस के नीचे दब गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 150 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने अचानक घेरा महाकाल मंदिर, सकते में आ गए श्रद्धालु; जानें वजह
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, चौकी प्रभारी दीपक देवरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दो जेसीबी, एक क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से पलटी हुई बस को उठाकर मृतकों को बाहर निकाला गया और शवों को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से तत्काल पेटलावद अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद बस चालक जितेंद्र पटेल (निवासी इंदौर) मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें: दुल्हा-दुल्हन की एंट्री के लिए रखी नाइट्रोजन में गिरी बच्ची, बुरी तरह झुलसी, इलाज के दौरान मौत
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी कमलेश शर्मा, तहसीलदार निगवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ला के मार्गदर्शन और एएसपी प्रेमलाल कर्वे व एसडीओपी शर्मा के निर्देशन में तेजी से राहत और बचाव कार्य किया गया।