सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khandwa News ›   Karwa Chauth: Pregnant wife celebrated Karwa Chauth in hospital, says husband's recovery is biggest wish

Karwa Chauth 2024: अस्पताल में गर्भवती पत्नी ने मनाया करवा चौथ, कहा- पति का ठीक होना ही सबसे बड़ी मन्नत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 20 Oct 2024 11:18 PM IST
सार

Karwa Chauth: अस्पताल में करवा चौथ मनाने के बाद महिला ने कहा कि मेरे लिए इस बार करवा चौथ की सबसे बड़ी मन्नत है कि मेरे पति जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। उनका ठीक होना ही मेरी सबसे बड़ी दुआ है।
 

विज्ञापन
Karwa Chauth: Pregnant wife celebrated Karwa Chauth in hospital, says husband's recovery is biggest wish
करवा चौथ का व्रत करने अस्पताल पहुंची पत्नी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देशभर में जहां एक और सुहागनों ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए दिन भर व्रत रखा, तो वहीं देर शाम चांद के दीदार के साथ ही पति के दीदार कर व्रत को समाप्त किया, लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक कारवां चौथ ऐसा भी मना, जिसमें अस्पताल में भर्ती बीमार पति की लंबी आयु के लिए उसकी प्रेग्नेंट पत्नी ने परिवार के मना करने के बावजूद कारवां चौथ का व्रत तो रखा ही, साथ ही व्रत पूरा कर पूजा करने पत्नी अस्पताल पहुंची, जहां पति की आरती उतारकर उनका आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान पत्नी ने कहा कि, वो जल्द ठीक होकर घर लौटे, मेरे लिए तो यही सबसे बड़ी मन्नत है।

Trending Videos


देशभर के साथ ही पूरे प्रदेश में आज करवा चौथ का पर्व सुहागनों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वेसे तो इस पर्व पर सभी सुहागनें अपने पति की लंबी आयु के लिए दिन भर करवा चौथ का कठिन व्रत करती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा में करवा चौथ का एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। यहां एक बीमार पति के जिला अस्पताल में भर्ती होने के चलते कारवां चौथ का व्रत कर रही उसकी पत्नी, व्रत पूरा करने अपने पति की पूजा के लिए जिला अस्पताल ही पहुंच गई। बताया जा रहा है कि महिला का यह पहला करवा चौथ है और उसका पति रोहित भोरमाड़े इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है, जिसे फिलहाल डॉक्टरों ने अभी इलाजरत होने के चलते डिस्चार्ज नहीं दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अस्पताल में भर्ती रोहित की पत्नी मनीषा ने अपने पति की लंबी आयु के लिए दूसरी सुहागनों की तरह ही आज करवा चौथ का व्रत रखा है। अब चूंकि उनका पति रोहित अस्पताल में भर्ती है, इसीलिए पत्नी मनीषा करवा चौथ का पूजन करने जिला अस्पताल ही पहुंच गई और वहीं उन्होंने अस्पताल परिसर में ही करवा चौथ का पूजन कर पति का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मनीषा ने भगवान से अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना भी की। बताया जा रहा है कि मनीषा के पति ने बीते दिनों कीटनाशक पी लिया था जिसके चलते उनके पति के मुंह से लेकर पेट तक छाले हो गए हैं। इसके इलाज के लिए उन्हें भर्ती किया गया था, और अभी उनका अस्पताल से डिस्चार्ज होने में समय लगेगा।

इधर अस्पताल में पति की पूजा कर रहीं रोहित की पत्नी मनीषा का कहना है, कि उनके पति जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटे इससे बड़ी कोई मन्नत नहीं हो सकती। वही मनीषा ने बताया कि यह उनका पहला करवा चौथ है और अभी वे प्रेग्नेंट भी हैं। ऐसे में उनकी सास सहित ससुराल पक्ष के परिजनों ने उन्हें व्रत रखने से मना कर दिया था, लेकिन वह तो अपने पति की लंबी आयु चाहती हैं। इसलिए उन्होंने यह कठिन व्रत रख लिया, और इसे पूरा भी किया। अब व्रत को समाप्त करने के लिए पति की पूजा करने वे अस्पताल में आई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed