{"_id":"69216a5046ad1426950e490d","slug":"khandwa-fire-erupts-in-coal-laden-goods-train-major-accident-averted-by-station-master-s-presence-of-mind-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Omkareshwar News: कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Omkareshwar News: कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओंकारेश्वर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sat, 22 Nov 2025 01:16 PM IST
सार
एनटीपीसी बेड़िया सेल्दा सुपर पॉवर प्लांट के लिए जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में धुंआ उठता देख निमाड़खेड़ी स्टेशन मास्टर ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
विज्ञापन
कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ओंकारेश्वर से करीब 20 किलोमीटर दूर जिले के निमाड़खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते टल गया। झारखंड के गिरीडीह से एनटीपीसी बेड़िया सेल्दा सुपर पॉवर प्लांट के लिए जा रही कोयला लदी मालगाड़ी की वैगन से अचानक धुआं उठने लगा। यह धुआं स्टेशन मास्टर की नजर में आया, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई और स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर न रोकते हुए लगभग 1 किलोमीटर दूर आउटर पर रुकवा दिया।
Trending Videos
सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ जवान और टीआरडी टीम मौके पर पहुंची। टीआरडी टीम ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रैक की विद्युत आपूर्ति तुरंत बंद करवाई। इसके बाद सनावद, बड़वाह और पुनासा से बुलाए गए तीन दमकल वाहनों ने हाई-प्रेशर वाटर कैनन की मदद से धधकते कोयले को ठंडा करने का अभियान शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore News: रात में टूट रहा बीआरटीएस, मेयर ने कहा-एक माह में एक तरफ के डिवाइडर हट जाएंगे
घने कोयले के भीतर लगी आग को बुझाने में लगभग 3 घंटे का समय लगा। लगातार प्रयासों के बाद वैगन से निकल रहा धुआं पूरी तरह बंद हो पाया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार स्टेशन मास्टर की त्वरित सूझबूझ और सतर्कता के कारण एक बड़ा रेल हादसा टल गया और पूरी कोयला रैक को सुरक्षित आगे भेजने में सफलता मिली। मौके पर मौजूद टीमों ने राहत की सांस ली कि आग समय रहते नियंत्रित कर ली गई, अन्यथा यह घटना गंभीर रूप ले सकती थी।