सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khandwa News ›   Khandwa News: Protest by cleaning staff and security guards at Khandwa Collector's Office

Khandwa News: कलेक्टर कक्ष के बाहर हंगामा, अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों संग धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Fri, 24 Oct 2025 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार

कर्मचारियों और नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ का आरोप है कि जिला कलेक्टर ने अपमानजनक व्यवहार करते हुए उनकी बात सुनने और ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। इसके विरोध में सभी कर्मचारी कलेक्टर कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए और चेतावनी दी कि उनकी मांगें पूरी न हुईं तो वे अस्पताल का काम बंद कर देंगे।

Khandwa News: Protest by cleaning staff and security guards at Khandwa Collector's Office
खंडवा कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते कर्मचारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के खंडवा जिला कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल यहां जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आउटसोर्स सफाई कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड्स के साथ निगम के नेता प्रतिपक्ष अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। करीब डेढ़ घंटा इंतजार के बाद खंडवा कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे। उन्होंने इन लोगों में से केवल चार लोगों को उनसे मिलने की परमिशन दी।
Trending Videos


वहीं नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ का आरोप है कि कर्मचारियों की बोनस की मांग सुनना तो दूर, केबिन में बुलाकर खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने उन्हें अपशब्द और बेवकूफ कहते हुए उनका एवं कर्मचारियों का अपमान किया है। यही नहीं, उनसे ज्ञापन लेने तक से भी इंकार कर दिया गया। जिसके विरोध में वे लोग कलेक्टर कक्ष से बाहर निकलकर वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड भी उनके साथ धरने पर बैठे थे। जहां मौजूद आउटसोर्स कर्मचारीयों ने भी जिला कलेक्टर के ऐसे बर्ताव को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए इस पर कड़ा आक्रोश जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश पदाधिकारी घोषित: लता वानखेड़े समेत चार महामंत्री, सिंधिया गुट से प्रभुराम चौधरी शामिल

इधर विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें हर साल मिलने वाला एरियर और बोनस का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। और ऐसे करीब 300 कर्मचारी हैं जो जिला अस्पताल में आउटसोर्स पर निजी कंपनी के अंतर्गत सफाई कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं। जब कंपनी के सुपरवाइजर से उन लोगों ने बोनस की मांग की थी, तब उन्हें जिला प्रशासन के अधिकारियों के सामने लिखित में 22 तारीख तक का समय इस हेतु दिया गया था, लेकिन आज 23 तारीख तक भी उनके खाते में यह पैसा जमा नहीं हुआ है। इसी के लिए वे सभी जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे, लेकिन यहां कलेक्टर ने उनकी सुनवाई नहीं की और अब तो दिवाली का त्योहार भी निकल गया है। ऐसे में अब धरना देते हुए अस्पताल में काम बंद करने के अलावा और वे क्या कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed