सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khargone News ›   Water level rises up to 4 feet on Narmada ghats, alert issued in low lying areas

Khargone: नर्मदा के घाटों पर जलस्तर 4 फीट तक बढ़ा, निचले इलाकों में अलर्ट, नौका संचालन बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 27 Jul 2025 08:20 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र में भारी बारिश और ओंकारेश्वर डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में बसे गांवों में मुनादी करवाकर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। 

विज्ञापन
Water level rises up to 4 feet on Narmada ghats, alert issued in low lying areas
नर्मदा के घाटों पर बढ़ा जलस्तर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना और ओंकारेश्वर डैम से छोड़े जा रहे अतिरिक्त पानी के चलते जिला प्रशासन ने नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। नर्मदा के निचले इलाकों में लगातार मुनादी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जा रही है। जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, सीएमओ और जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने से पहले ही ग्रामीण क्षेत्रों को अलर्ट किया जाए, ताकि समय रहते लोग सचेत हो सकें। रविवार को कसरावद एसडीएम सत्येंद्र बैरवा ने भी नर्मदा घाटों का निरीक्षण किया और तटों पर मौजूद दुकानदारों को सुरक्षा के संबंध में समझाइश दी।
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

3510 क्यूमेक्स अतिरिक्त जल प्रवाह, नाव संचालन पर रोक
एसडीएम सत्येंद्र बैरवा ने बताया कि रविवार सुबह 5 बजे से ओंकारेश्वर डैम के नौ गेट खोल दिए गए हैं और पावर हाउस से पानी छोड़ने के चलते नर्मदा में करीब 3510 क्यूमेक्स अतिरिक्त पानी का प्रवाह दर्ज किया गया है। साथ ही क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ की आशंका बनी हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तटीय गांवों में कोटवार, पटवारी, सचिव व सोशल मीडिया के माध्यम से मुनादी करवाई जा रही है।

सुरक्षा के मद्देनज़र नर्मदा घाटों पर एनडीआरएफ और पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं प्रशासन ने नाव संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को घाटों की ओर न जाने और महिलाओं, बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है। घाटों पर तीन से चार फीट तक पानी भर चुका है, जिससे प्रशासन सतर्क निगरानी बनाए हुए है। प्रशासनिक अमला लगातार गांवों का भ्रमण कर रहा है और स्थानीय लोगों को किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर पैनी निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत कार्य शुरू किए जाएंगे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed