{"_id":"68aec9e67e2782b51f02d94c","slug":"brutality-with-newly-married-woman-husband-attacked-her-with-a-hot-knife-khargone-police-registered-case-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: 'सपनों की दुनिया टूटी', दहेज की लालच में पति ने नवविवाहिता पर किया गर्म चाकू से हमला, भाई ने बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: 'सपनों की दुनिया टूटी', दहेज की लालच में पति ने नवविवाहिता पर किया गर्म चाकू से हमला, भाई ने बचाई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,बड़वानी,
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 27 Aug 2025 02:33 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में नवविवाहिता खुशबू के साथ उसके पति दिलीप पिपलिया द्वारा हैवानियत का मामला सामने आया। शादी के बाद से ही पति ने उसे नापसंद करना शुरू किया और दहेज के लिए परेशान करता रहा।
विज्ञापन
खरगोन एसपी धर्मराज मीना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में नवविवाहिता खुशबू के साथ उसके पति द्वारा की गई हैवानियत का मामला सामने आया है। शादी के बाद से ही पति खुशबू को नापसंद करता था और लगातार दहेज की मांग करता रहा। मांग पूरी न होने पर उसने पत्नी के शरीर पर गैस पर गर्म चाकू से कई जगह जख्म किए। खुशबू के भाई को जब यह घटना पता चली, तो उसने तुरंत अपनी बहन को खरगोन लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खुशबू के बयान पर खरगोन पुलिस ने आरोपी पति दिलीप पिपलिया के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 115/2, 118, 126 और 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ जबलपुर से दिल्ली पहुंचे CM यादव, क्या मुख्य सचिव को मिलने वाला है एक्सटेंशन?
खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि घटना स्थल बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में है, इसलिए बड़वानी पुलिस से भी संपर्क कर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। फिलहाल खुशबू का इलाज खरगोन जिला अस्पताल में चल रहा है। खुशबू ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे नापसंद करता था और दहेज के लिए परेशान करता रहा। इसी तनाव के कारण पति ने इतना भयानक कदम उठाया। इस घटना ने क्षेत्र में सदमे और चिंता की स्थिति पैदा कर दी है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ जबलपुर से दिल्ली पहुंचे CM यादव, क्या मुख्य सचिव को मिलने वाला है एक्सटेंशन?
विज्ञापन
विज्ञापन
खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि घटना स्थल बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में है, इसलिए बड़वानी पुलिस से भी संपर्क कर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। फिलहाल खुशबू का इलाज खरगोन जिला अस्पताल में चल रहा है। खुशबू ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे नापसंद करता था और दहेज के लिए परेशान करता रहा। इसी तनाव के कारण पति ने इतना भयानक कदम उठाया। इस घटना ने क्षेत्र में सदमे और चिंता की स्थिति पैदा कर दी है।

कमेंट
कमेंट X