{"_id":"6890c974ac6e690da60c6d10","slug":"fourth-time-sit-in-demonstration-and-road-blockade-over-fertilizer-crisis-khargone-news-c-1-1-noi1224-3247868-2025-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone: खरगोन में खाद नहीं मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: खरगोन में खाद नहीं मिलने पर किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,खरगोन
Published by: खरगोन ब्यूरो
Updated Tue, 05 Aug 2025 08:18 AM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश में यूरिया खाद की कमी को लेकर किसान सड़कों पर उतर आए हैं। खरगोन जिले में सोमवार को खाद नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने बिस्टान नाके पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

यूरिया की कमी से नाराज किसानों ने खरगोन में किया चक्काजाम
- फोटो : अमर उजल
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर सड़कों से लेकर विधानसभा तक हंगामे का माहौल बना हुआ है। एक ओर जहां किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं विपक्ष विधानसभा में सरकार को घेरने में जुटा है। इसी कड़ी में सोमवार को खरगोन जिले में नाराज़ किसानों ने खाद न मिलने के विरोध में चौथी बार बिस्टान नाके पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
टोकन वितरण में अनियमितता का आरोप
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया कि सुबह 11 बजे उमरखली रोड स्थित विपणन केंद्र पर खाद बिक्री का काउंटर तो खोला गया था, लेकिन कुछ चुनिंदा किसानों को खाद देने के बाद कर्मचारियों ने अन्य किसानों को टोकन देने से इंकार कर दिया। इसके चलते सुबह से कतार में खड़े सैकड़ों किसानों में आक्रोश फैल गया।
ये भी पढ़ें- Bhopal: सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश OBC आरक्षण की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 12 अगस्त को,OBC छात्रों की याचिका
बीच सड़क पर बैठकर किया विरोध
टोकन वितरण में गड़बड़ी से नाराज़ किसान नारेबाजी करते हुए बिस्टान नाके पर पहुंच गए और बीच सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों की मांग थी कि उन्हें तुरंत खाद उपलब्ध कराया जाए। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को समझाइश देकर धरना समाप्त कराया गया। किसानों का कहना है कि इस समय फसलों को खाद की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन बार-बार खाद की किल्लत से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। अधिकारी हर बार पर्याप्त खाद के स्टॉक का दावा करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। खाद के लिए प्रदर्शन कर रहीं तृप्ति रावत ने कहा कि टोकन वितरण में किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। “हम सुबह से लाइन में लगे हैं, बच्चों को घर छोड़कर आए हैं, फिर भी ना टोकन मिल रहा है, ना खाद। दूर-दराज से आने के लिए हमारे पास पेट्रोल तक के पैसे नहीं होते, फिर भी उम्मीद लेकर पहुंचते हैं, लेकिन निराशा ही हाथ लगती है।”

Trending Videos
टोकन वितरण में अनियमितता का आरोप
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया कि सुबह 11 बजे उमरखली रोड स्थित विपणन केंद्र पर खाद बिक्री का काउंटर तो खोला गया था, लेकिन कुछ चुनिंदा किसानों को खाद देने के बाद कर्मचारियों ने अन्य किसानों को टोकन देने से इंकार कर दिया। इसके चलते सुबह से कतार में खड़े सैकड़ों किसानों में आक्रोश फैल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bhopal: सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश OBC आरक्षण की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 12 अगस्त को,OBC छात्रों की याचिका
बीच सड़क पर बैठकर किया विरोध
टोकन वितरण में गड़बड़ी से नाराज़ किसान नारेबाजी करते हुए बिस्टान नाके पर पहुंच गए और बीच सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों की मांग थी कि उन्हें तुरंत खाद उपलब्ध कराया जाए। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को समझाइश देकर धरना समाप्त कराया गया। किसानों का कहना है कि इस समय फसलों को खाद की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन बार-बार खाद की किल्लत से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। अधिकारी हर बार पर्याप्त खाद के स्टॉक का दावा करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। खाद के लिए प्रदर्शन कर रहीं तृप्ति रावत ने कहा कि टोकन वितरण में किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। “हम सुबह से लाइन में लगे हैं, बच्चों को घर छोड़कर आए हैं, फिर भी ना टोकन मिल रहा है, ना खाद। दूर-दराज से आने के लिए हमारे पास पेट्रोल तक के पैसे नहीं होते, फिर भी उम्मीद लेकर पहुंचते हैं, लेकिन निराशा ही हाथ लगती है।”