{"_id":"68d25b6bf9e47f9cb506e3f9","slug":"khargone-news-angry-people-blocked-the-national-highway-after-the-death-of-a-youth-in-an-accident-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone News: गड्ढे में बाइक फिसलते ही युवक ऊपर से गुजर गया वाहन, हादसा देख फूटा लोगों का गुस्सा, हाईवे जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: गड्ढे में बाइक फिसलते ही युवक ऊपर से गुजर गया वाहन, हादसा देख फूटा लोगों का गुस्सा, हाईवे जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 23 Sep 2025 02:04 PM IST
सार
आक्रोशित लोगों ने पहले बड़वाह–महेश्वर रोड और फिर इंदौर–खंडवा–इच्छापुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। प्रशासनिक लापरवाही और विभागीय उदासीनता पर लोगों ने कड़ा रोष जताया और चेतावनी दी कि यदि सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।
विज्ञापन
हादसे के बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरगोन जिले बड़वाह महेश्वर रोड पर दर्दनाक हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। सड़क पर बने गहरे गड्ढों में बाइक फिसली और पीछे से आ रहा वाहन युवक के ऊपर से गुजर गया। ये नजारा देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बड़वाह महेश्वर रोड पर जाम कर दिया। इसके बाद भी कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा तो उन्होंने इंदौर खंडवा इच्छापुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इस कारण सड़क के दोनों ओर यातायात जाम हो गया। आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला तक फूंक दिया। जब पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा तो लोगों का आक्रोश उन पर भी फूट पड़ा।
Trending Videos
गड्ढों भरे इस हाईवे से रोज गुजरते हैं 40 हजार वाहन
खंडवा–इंदौर–इच्छापुर हाईवे और बड़वाह–महेश्वर मार्ग से प्रतिदिन करीब 40 हजार वाहन गुजरते हैं। यह मार्ग मालवाहन और आम यात्रियों दोनों के लिए बेहद अहम है। सड़कों की हालत इतनी खराब है कि यहां हर रोज हादसे हो रहे हैं। गड्ढों से भरी इन सड़कों पर सफर करना मानो मौत को दावत देने जैसा हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार पर आपत्ति क्यों? जानें क्या बोले कंप्यूटर बाबा; इस रोल के लिए बताया सही
प्रशासनिक लापरवाही और विभागीय उदासीनता
एमपीआरडीसी एनएचएआई नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया विभाग की जिम्मेदारी सड़क की देखरेख की है, लेकिन वर्षों से न तो मरम्मत हुई और न ही चौड़ीकरण की कोई ठोस योजना पर काम हुआ। हालात यह है कि जनता रोज़ सड़क पर जान जोखिम में डाल रही है, लेकिन जिम्मेदार सिर्फ कागज़ों में आश्वासन देकर चुप हो जाते हैं। लोगों ने कहा कि जिस सड़क मार्ग से रोज़ 40 हजार वाहन सड़कों से गुजरते हैं, वहां गड्ढों के प्रत्येक दिन लोग अपनी जान दे रहे हैं। अभी तो स्थानीय नेताओं और प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने चक्का जाम खोल दिया, लेकिन लोगों में काफी आक्रोश है।
जनआक्रोश का संदेश
बड़वाह–महेश्वर मार्ग और खंडवा–इंदौर–इच्छापुर हाईवे की दुर्दशा को लेकर जनता का गुस्सा साफ दिखा। यदि जल्द ही सड़क सुधार और गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई तो यह आक्रोश और भड़क सकता है। यह सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की नाकामी का सबूत है।

कमेंट
कमेंट X