Khargone News: वियतनाम के नंबर से कलेक्टर के नाम पर ठगी, हैकर मांग रहे गोपनीय जानकारी, प्रशासन अलर्ट
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कलेक्टर का केवल एक ही अधिकृत नंबर है। संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलने पर तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। साइबर सेल तकनीकी ट्रैकिंग के जरिए आरोपियों तक पहुँचने की कोशिश कर रहा है।
विस्तार
जिले में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। सतना जिले के कुछ हैकरों द्वारा वियतनाम के एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से जिला कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम पर फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं। प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों से सावधानी बरतने की अपील की है। जिला जनसंपर्क विभाग ने भी इसको लेकर सूचना जारी की है।
जानकारी के अनुसार वियतनाम कोड वाले नंबर से कुछ लोगों को संदेश भेजे जा रहे हैं, जिनमें खुद को जिला कलेक्टर बताकर सूचना साझा करने की कोशिश की जा रही है। जनसंपर्क कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह नंबर पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है। कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम से भेजे जा रहे इन संदेशों को लेकर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि यह मामला केवल खरगोन तक सीमित नहीं है। पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के अन्य कुछ जिलों के कलेक्टरों को भी इसी तरह के संदेश प्राप्त हुए हैं। इससे प्रतीत होता है कि यह एक संगठित साइबर ठगी नेटवर्क का हिस्सा है, जो प्रशासनिक अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर रहा है।
ये भी पढ़ें- महाकाल विवाद: पुजारी और महंत पर 15 दिन का प्रतिबंध, पूजा-पाठ तो दूर अब मुश्किल से मिलेंगे बाबा के दर्शन
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि कलेक्टर का आधिकारिक 7587980900 ही मान्य है। इसके अलावा किसी अन्य नंबर से यदि कोई कॉल या मैसेज आता है तो उसे तुरंत ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें। किसी भी स्थिति में व्यक्तिगत जानकारी, दस्तावेज या ओटीपी साझा न करें।
साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा
साइबर सेल ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी ट्रैकिंग के जरिए फर्जी नंबर के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे मामलों में सावधानी बरतें। साइबर सेल प्रभारी दीपक तलवारें ने सभी नागरिकों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध नंबर या मैसेज पर विश्वास न करें। इस संबंध में साइबर सेल प्रभारी दीपक तलवारें को 7471161617 से सम्पर्क कर साइबर सेल पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं।

कमेंट
कमेंट X