{"_id":"68f383cb04e27450b8047c08","slug":"khargone-news-sub-inspector-commits-suicide-by-hanging-himself-in-a-hotel-room-2025-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone News: सब इंस्पेक्टर का होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव, वारंटी की तलाश में आए थे खरगोन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: सब इंस्पेक्टर का होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव, वारंटी की तलाश में आए थे खरगोन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 18 Oct 2025 05:42 PM IST
सार
पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो सब इंस्पेक्टर कमरे में चादर के फंदे से लटके मिले। मौके की वीडियोग्राफी की गई और अशोकनगर पुलिस व परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद बयान लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच की जाएगी।
विज्ञापन
अक्षय कुशवाह। (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर की गोपाल होटल में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब होटल के एक कमरे में पुलिस अधिकारी का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान अशोकनगर जिले में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Trending Videos
शहर कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अक्षय शुक्रवार देर रात करीब एक बजे होटल पहुंचे थे। उन्होंने होटल में एक कमरा बुक कराया था। शनिवार दोपहर चेकआउट का समय निकल जाने के बाद भी जब वे कमरे से बाहर नहीं आए तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। कई बार आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारंटी की तलाश में आए थे खरगोन
जानकारी में सामने आया कि अक्षय लंबे समय से अशोकनगर में पदस्थ थे। वे कचनार थाना प्रभारी भी रह चुके थे। खरगोन वह एक वारंटी की तलाश में पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- भैंस की वजह से नवविवाहिता ने तेजाब पीकर दी जान, ससुराल वालों पर FIR दर्ज; जानें मामला
अशोकनगर पुलिस और परिजनों को दी सूचना
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी के साथ दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए। सब इंस्पेक्टर कमरे में फंदे पर लटके हुए थे। जांच के दौरान पाया गया कि उन्होंने होटल की चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या की थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने अशोकनगर थाने और मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजन खरगोन के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद विस्तृत बयान लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच की जाएगी। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X