{"_id":"689983819989a24be009548f","slug":"mp-news-in-khargone-a-father-raped-his-own-minor-daughter-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बेटी के लिए हैवान बना पिता, पहले लूटी अस्मत, फिर घर पर की डिलीवरी, जन्मी बच्ची को झाड़ियों में फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बेटी के लिए हैवान बना पिता, पहले लूटी अस्मत, फिर घर पर की डिलीवरी, जन्मी बच्ची को झाड़ियों में फेंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 11 Aug 2025 11:16 AM IST
सार
आरोपी पिता बेटी को अपने साथ मजदूरी करने ले जाता था। वहीं उसने नाबालिग के साथ ये घिनौना काम किया। गर्भवती होने के बाद उसने डिलीवरी कर जन्मी बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद अपनी बेटी को उसी हालत में मरने के लिए छोड़कर फरार हो गया।
विज्ञापन
खेत से बरामद की गई नवजात बच्ची।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर से रिश्तों को कलंकित करने का बड़ा ही घिनौना मामला सामने आया। मजदूरी करने साथ ले गए एक बाप ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया। दस माह बाद वो गर्भवती हुई तो उसकी घर में ही डिलीवरी कराकर, जन्मी नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया। यही नहीं, अपनी नाबालिग बेटी को इसी हाल में घर में छोड़कर वह मौके से फरार हो गया। इधर बेटी ने इस हालत में होने के बावजूद घर में रखे थोड़े से अनाज को बेच कर पैसों का इंतजाम कर अपना गुजारा किया। इस दौरान उसने अपने एक कजिन को फोन कर घटना के बारे में बताया। इसके बाद मामले का खुलासा हो सका।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- एक लाख में 50 हजार मुनाफा देकर ठगों ने बिछाया जाल, बैंक मैनेजर की पत्नी ने गंवा दिए 40 लाख रुपये
नवजात को मुंह, नाक और हाथ पर थे जख्म
इधर झाड़ियों में मिली एक दिन की मासूम नवजात को मुंह, नाक और हाथ पर बुरी तरह से चींटियों ने काट रखा था। उसे महेश्वर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए और फिर वहां से इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज जारी है। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता को वन स्टाप सेंटर भिजवाया गया
वहीं नाबालिग बालिका की हालत भी बेहद कमजोर होने के चलते उसे पहले वन स्टाप सेंटर भिजवाया गया था, जहां से उसकी मर्जी के अनुसार एक रिश्तेदार के यहां भिजवा दिया गया। इस मामले में पुलिस ने नवजात बालिका के साथ ही नाबालिग पीड़िता और आरोपी पिता के DNA सैंपल भी जांच कराए हैं।

कमेंट
कमेंट X