{"_id":"689a1a822ffec88ea805bea3","slug":"shivdola-came-out-in-khargone-on-bhado-duj-city-tour-in-siddhanath-form-lakhs-of-people-became-witnesses-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भादौ दूज पर खरगोन में निकला शिवडोला, सिद्धनाथ स्वरूप में नगर भ्रमण, साक्षी बने लाखों लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भादौ दूज पर खरगोन में निकला शिवडोला, सिद्धनाथ स्वरूप में नगर भ्रमण, साक्षी बने लाखों लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 11 Aug 2025 10:00 PM IST
सार
भादौ दूज पर जमींदार मोहल्ला से भगवान श्री सिद्धनाथ का 57वां शिवडोला भव्य रूप में निकला। 5 किमी यात्रा में 16 घंटे लगे। मार्ग पर झांकियों, नृत्य दलों व भजन मंडलियों ने आकर्षण बढ़ाया। 80 सेवा स्टॉल लगे, बाजार बंद रहे, और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए।
विज्ञापन
खरगोन में निकला शिवडोला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भादौ दूज पर सोमवार को शहर के जमींदार मोहल्ला क्षेत्र में स्थापित अधिष्ठाता देव भगवान श्री सिद्धनाथ का शिवडोला भव्यता के साथ निकला। नगर भ्रमण का यह 57वां वर्ष है। जमींदार मोहल्ला से सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुए शिवडोले को महज पांच किमी लंबे मार्ग पर भ्रमण में करीब 16 घंटे लगे। रात करीब एक बजे डोला परंपरागत मार्ग से होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर विराम दिया गया।
भगवान श्री सिद्धनाथ जिस.जिस मार्ग से गुजरे रास्ते में उनके दर्शन के लिए श्रद्धालु लालायित दिखाई दिए। श्री सिद्धनाथ की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर रहे। भगवान श्री सिद्धनाथ जब प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले तो उनके आगे-आगे झिलमिलाती झाकिंयों, स्वांग दल, लोकनृत्य दल, भजन मंडलियां, अखाड़ा के कलाकार उनकी अगुवानी करते हुए चल रहे थे। अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव शनिवार 10.30 बजे प्रजा का हाल जानने के लिए निकले। इसके पूर्व तड़के चार बजे मंदिर में भगवान का अभिषेक पूजन हुआ। सुबह 9 बजे गर्भगृह में आरती हुई।
ये भी पढ़ें- बाबा की पांचवीं सवारी में उमड़ा जनसैलाब, जय श्री महाकाल के जयकारों से गुंजायमान हुआ उज्जैन
बाजार रहा बंद रहा
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति सिद्धनाथ महादेव मंदिर अध्यक्ष नवनीत ने बताया शिवडोला का यह 57 वां वर्ष है। भक्त व भगवान के स्वागत में समूचा शहर शिवमय हो गया है। नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। समूचा शिवडोला मार्ग भगवा पताकाओं व बैनर-पोस्टर से पटा है। इस दौरान बाजार भी बंद रहे।
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन महोत्सव के पहले दिन मंत्री सारंग को 24 हजार बहनों ने बांधी राखी, लव जिहाद के खिलाफ संकल्प
झाकियों ने मोहा मन
शिवडोला आयोजन में भारत की संस्कृति का अनूठा संगम नजर आया। आठ अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया। 27 पौराणिक झांकी, चार अखाड़ा, 10 नृत्य दल, 10 ढोल-ताशा दल, एक नगाड़ा दल, दो भजन मंडली, दो घुड़सवार शामिल रहे। भक्तों के स्वागत के लिए 80 से अधिक स्थानों पर सेवा मंच के माध्यम से शिवभक्तों को भव्य स्वागत किया गया।
हर कदम पर लगे थे सेवा स्टॉल
शिवडोले में शामिल शिवभक्तों की सेवा में कदम-कदम पर सेवा स्टाल लगे हुए थे। करीब 80 से अधिक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा स्टॉल लगाकर भक्तों को स्वल्पहार और चाय-पानी का वितरण किया गया। उधर, आयोजन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही। शिवडोला मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान और अधिकारी तैनात नजर आए।
Trending Videos
भगवान श्री सिद्धनाथ जिस.जिस मार्ग से गुजरे रास्ते में उनके दर्शन के लिए श्रद्धालु लालायित दिखाई दिए। श्री सिद्धनाथ की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर रहे। भगवान श्री सिद्धनाथ जब प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले तो उनके आगे-आगे झिलमिलाती झाकिंयों, स्वांग दल, लोकनृत्य दल, भजन मंडलियां, अखाड़ा के कलाकार उनकी अगुवानी करते हुए चल रहे थे। अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव शनिवार 10.30 बजे प्रजा का हाल जानने के लिए निकले। इसके पूर्व तड़के चार बजे मंदिर में भगवान का अभिषेक पूजन हुआ। सुबह 9 बजे गर्भगृह में आरती हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बाबा की पांचवीं सवारी में उमड़ा जनसैलाब, जय श्री महाकाल के जयकारों से गुंजायमान हुआ उज्जैन
बाजार रहा बंद रहा
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति सिद्धनाथ महादेव मंदिर अध्यक्ष नवनीत ने बताया शिवडोला का यह 57 वां वर्ष है। भक्त व भगवान के स्वागत में समूचा शहर शिवमय हो गया है। नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। समूचा शिवडोला मार्ग भगवा पताकाओं व बैनर-पोस्टर से पटा है। इस दौरान बाजार भी बंद रहे।
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन महोत्सव के पहले दिन मंत्री सारंग को 24 हजार बहनों ने बांधी राखी, लव जिहाद के खिलाफ संकल्प
झाकियों ने मोहा मन
शिवडोला आयोजन में भारत की संस्कृति का अनूठा संगम नजर आया। आठ अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया। 27 पौराणिक झांकी, चार अखाड़ा, 10 नृत्य दल, 10 ढोल-ताशा दल, एक नगाड़ा दल, दो भजन मंडली, दो घुड़सवार शामिल रहे। भक्तों के स्वागत के लिए 80 से अधिक स्थानों पर सेवा मंच के माध्यम से शिवभक्तों को भव्य स्वागत किया गया।
हर कदम पर लगे थे सेवा स्टॉल
शिवडोले में शामिल शिवभक्तों की सेवा में कदम-कदम पर सेवा स्टाल लगे हुए थे। करीब 80 से अधिक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा स्टॉल लगाकर भक्तों को स्वल्पहार और चाय-पानी का वितरण किया गया। उधर, आयोजन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही। शिवडोला मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान और अधिकारी तैनात नजर आए।

कमेंट
कमेंट X