सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khargone News ›   Khargone News: SP suspends RI in case of assault on policeman over missing dog

Khargone News: कुत्ता गुम मामले में पुलिसकर्मी से मारपीट में RI को एसपी ने किया सस्पेंड, एएसपी को सौंपी जांच

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: खरगोन ब्यूरो Updated Thu, 28 Aug 2025 09:34 AM IST
विज्ञापन
सार

घटना के बाद आदिवासी संगठन जयस ने खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर चक्काजाम कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मामले के तूल पकड़ने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी धर्मराज मीना ने आरआई को निलंबित कर दिया। अब इस मामले की जांच बुरहानपुर एएसपी अंतरसिंह कनेश को सौंपी गई है।

Khargone News: SP suspends RI in case of assault on policeman over missing dog
पीड़ित आरक्षक राहुल चौहान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के खरगोन में आरआई स्तर के एक पुलिस अधिकारी द्वारा उनका कुत्ता गुमने पर आरक्षक के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में जमकर हंगामा हुआ था। इस मामले में आदिवासी संगठन जयस ने खंडवा बड़ोदरा हाइवे पर पीड़ित आरक्षक और उनकी पत्नि की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए, चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। बुधवार दोपहर हुए इस हंगामे के बाद देर शाम खरगोन एसपी ने पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोपी आरआई को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यही नहीं अब इस पूरे मामले की जांच भी अन्य जिले के एएसपी स्तर के अधिकारी से कराई जाने के आदेश दिए गए हैं।
loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिस पर संज्ञान लेते हुए यह पूरी कार्रवाई की गई है। खरगोन पुलिस लाइन में पदस्थ रक्षित निरीक्षक सौरभ कुशवाह पर अपने ही बंगले पर तैनात आरक्षक के साथ मारपीट करने के आरोप खुद पुलिस आरक्षक राहुल चौहान और उनकी पत्नी जयश्री ने लगाए थे। घटना 23 अगस्त की बताई जा रही है, जिसको लेकर बुधवार को आदिवासी संगठन जयस ने खंडवा रोड़ स्थित अजाक थाने पहुंचकर आरआई कुशवाह पर एफआईआर की मांग की थी। इस दौरान पीड़ित आरक्षक राहुल चौहान ने भी आरोप लगाया था कि शिकायत के बाद भी आला अधिकारियों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने अपने समाजजनों के बीच इस घटना को साझा कर मदद मांगी थी। जिसके बाद जयस कार्यकर्ताओं ने पीड़ित आरक्षक और उनकी पत्नि जयश्री चौहान के साथ थाने के सामने खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर धरना देकर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया था।

ये भी पढ़ें: सरेराह खुद का गला रेतकर मर गया ठग, मरने से पहले दंपती पर किए चाकू से वार, सिवनी में खौफनाक वारदात

वहीं, इसके बाद बुधवार रात खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने रक्षित निरीक्षक (आरआई) सौरभ कुशवाह को निलंबित कर दिया है। एसपी के जारी आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया में आरक्षक राहुल चौहान का आवेदन पत्र एवं वीडियो, फोटो वायरल हुए थे। जिसमें रक्षित निरीक्षक सौरभ सिंह कुशवाह द्वारा दिनांक 23-08-2025 की रात्रि में आरक्षक राहुल चौहान के साथ मारपीट करने से जुड़े तथ्यों का उल्लेख किया गया है। इस शिकायत एवं सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में इस घटना को एसपी ने गंभीर प्रकृति का मानते हुए आरआई सौरभ सिंह कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। वहीं, इसके बाद निमाड़ रेंज के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस मामले की जांच बुराहनपुर एएसपी अंतरसिंह कनेश को सौपी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed