Monalisa: पिता बोले- फेमस होकर अच्छा लगता है, मगर परेशानी भी होती है, जानिए 'मोना' के फिल्मी ऑफर पर क्या कहा
वायरल होने के बाद मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर भी मिला है। इस ऑफर को लेकर मोनालिसा ने फैसला पिता पर छोड़ा हुआ है।
विस्तार
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और नीली आंखों से हलचल मचाने वाली मोनालिसा अब अपने घर पहुंच गईं हैं। मध्य प्रदेश के महेश्वर में माला बेचने का काम करने वाली मोनालिसा अचानक ही सोशल मीडिया का एक चर्चित चेहरा बन गईं। मोनालिसा खुद इस बात से हैरान हैं। मोनालिसा इस बात से जितनी खुश हैं, उतनी परेशान भी हैं। इस दौरान मोनालिसा को कर्ज तक लेना पड़ा।मोनालिसा ने बताया कि प्रयागराज में वायरल होने के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। इसी आपाधापी में मोनालिसा की तबीयत भी खराब हो गई। अब घर पहुंचने के बाद भी तमाम लोगों के उनसे मिलने का सिलसिला जारी है। इस भागदौड़ में उनका माला बेचने का काम भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हालांकि इतना वायरल होने के बाद मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर भी मिला है। मोनालिसा से बातचीत में जानते हैं कि फिल्मों के इस ऑफर को लेकर उनका क्या कहना है।
महाकुंभ में क्या परेशानियां हुईं
महाकुंभ से लौटकर वापस अपने घर निमाड़ के महेश्वर नगरी पहुंचीं, वायरल गर्ल मोनालिसा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें अब महेश्वर वापस आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। यह उनका वतन है और अपने वतन में वापस आना तो सबको अच्छा ही लगता है। उनसे पूछा गया कि उन्हें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कुंभ में बहुत से लोग परेशान कर रहे थे, तब उन्हें किस तरह की समस्याओं का वहां सामना करना पड़ा? इस पर उन्होंने बताया कि प्रयागराज कुंभ में उन्हें बहुत से मीडिया वाले और यात्री लोग भी लगातार परेशान कर रहे थे। हालांकि इस तरह से फेमस होना उन्हें अच्छा भी लग रहा था, लेकिन कुंभ के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिस वजह से उन्हें वापस आना पड़ गया।
क्यों लेना पड़ा कर्ज
मोनालिसा ने प्रयागराज कुंभ में माला बेचने के काम के बारे में बताते हुए कहा कि व्यापार एकदम बेकार रहा। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि काम बिलकुल भी नहीं चला, उल्टा उनके ऊपर कर्ज हो गया। कुछ कमाई नहीं हुई कुंभ में। मोना ने बताया कि उन्हें 35 हजार रुपये उधार लेने पड़ गए।
फ़िल्म में काम करेंगी
सोशल मीडिया हलचल मचाने के बाद मोना के पास फिल्मों में काम करने का ऑफर भी आया है। इस पर मोनालिसा ने कहा कि फिल्मों में काम करने की खबरें सही हैं। मोना ने कहा कि यदि उनके माता-पिता उन्हें इजाजत देंगे तो वो जरूर फिल्मों में काम करना पसंद करेंगीं।
मोनालिसा ने छोड़ दिया था रोटी-पानी
मोनालिसा के साथ महेश्वर पहुंचे उनके पिता जय सिंह भोंसले ने बताया कि उन्हें भी वापस घर आकर अच्छा लग रहा है, क्योंकि कुंभ में उनकी बेटी मोनालिसा के फेमस होने के चलते उन्हें परेशानी हो रही थी। हालांकि वहां लोग उन्हें बहुत प्यार कर रहे थे, लेकिन कहीं न कहीं परेशानी भी हो रही थी। फेमस होना अच्छा तो लग रहा था, लेकिन परेशान भी बहुत हो रही थी। पिता ने बताया वहां रुकने की इच्छा तो थी, इसी वजह से वो वहां रुक नहीं पाए। पिता ने बताया कि वहां पुलिस ने भी काफी मदद की। उन्होंने बताया कि वहां पर एक बड़े पुलिस अधिकारी, जो शायद एसपी या वहां के टीआई होंगे, उनके पास आए थे और उन्होंने उन्हें सहयोग देते हुए कहा था कि आप लोग आराम से रहिए। आपके लिए यहां पुलिस चौकी भी बना दी गई है, लेकिन उनकी बेटी मोनालिसा से मिलने वहां कोई न कोई फोटोग्राफर-पत्रकार, यात्री आते ही रहते थे, जिसके चलते मोनालिसा घर पर ही अकेले रहती थीं। मोना इतना परेशान हो गई थी कि रोटी-पानी तक छोड़ दिया था। इसलिए उन्होंने सोचा कि वापस जाना ही बेहतर रहेगा।
फिल्मों के काम करने के सवाल पर पिता बोले
मोनालिसा के पिता जय सिंह भोंसले ने बताया कि महेश्वर आकर डॉक्टर से उनका बेटी का इलाज करवाया है और अब वो ठीक है। मोनालिसा के फिल्मों में काम करने के सवाल पर उनके पिता ने कहा कि मोनालिसा के लिए फिल्मों में काम करने का ऑफर उन्हीं के मोबाइल पर आया था। उन्होंने मोनालिसा से मिलने यहां तक आने का भी कहा था। हालांकि वे लोग अभी तक आए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि घर परिवार के लोग और महेश्वर के जो बड़े लोग हैं, वे उन्हें भरोसा दिलाएंगे की बेटी को जाने दो, कोई परेशानी नहीं होगी। तब वे अपनी बेटी मोनालिसा को प्यार से फिल्मों में काम करने भेज देंगे।

कमेंट
कमेंट X