सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Leopard attack on Omkareshwar-Barwah road captured on camera forest department issues warning

MP News: ओंकारेश्वर-बड़वाह मार्ग पर तेंदुए का हमला कैमरे में कैद, वीडियो वायरल, वन विभाग ने जारी की चेतावनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,खरगोन Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sat, 21 Jun 2025 04:01 PM IST
सार

खरगोन जिले के बड़वाह-ओंकारेश्वर मार्ग पर कड़ियाकुंड के पास दिन के समय एक तेंदुए ने अचानक सड़क पर चल रही गाय पर हमला कर दिया। हालांकि उसी वक्त सामने से एक बाइक सवार आ गया, जिससे डरकर तेंदुआ भाग गया।
 

विज्ञापन
Leopard attack on Omkareshwar-Barwah road captured on camera forest department issues warning
दिनदहाड़े तेंदुए का हमला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओंकारेश्वर से करीब 18 किलोमीटर दूर बड़वाह–सिद्धवरकूट–ओंकारेश्वर सड़क मार्ग पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कड़ियाकुंड के पास दिन के समय एक तेंदुआ अचानक सड़क पार कर रही गाय पर झपट पड़ा। हालांकि तेंदुए का हमला सफल नहीं हो सका क्योंकि ठीक उसी वक्त सामने से एक बाइक सवार आ गया। बाइक की आवाज और मानवीय उपस्थिति से घबराकर तेंदुआ गाय को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
Trending Videos


मोबाइल कैमरे में कैद हुई घटना, वीडियो हुआ वायरल

यह पूरी घटना राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि तेंदुआ झाड़ियों में घात लगाकर बैठा था और जैसे ही गाय नजदीक पहुंची, उसने हमला किया। लेकिन बाइक सवार की अचानक मौजूदगी ने उसकी योजना विफल कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


वन विभाग ने जारी की चेतावनी, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

ओंकारेश्वर के आसपास का क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है और यह ओंकारेश्वर वन्यप्राणी अभ्यारण्य से भी जुड़ा है। यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाए गए तेंदुओं को छोड़ा जाता है। आमतौर पर तेंदुए रात्रि में सक्रिय रहते हैं, लेकिन दिन के समय इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है।

वन विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोग सतर्क रहें और जंगल के समीप अनावश्यक रूप से न रुकें। विभाग के अनुसार तेंदुओं की बढ़ती संख्या और उनकी मानव बस्तियों के समीप बढ़ती सक्रियता चिंता का विषय है।

स्थानीय लोगों में डर का माहौल, सुरक्षा की मांग

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और इस मार्ग से नियमित रूप से गुजरने वाले यात्रियों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि बाइक सवार समय पर नहीं आता, तो तेंदुआ गाय को अपना शिकार बना ही लेता।
ग्रामीणों ने वन विभाग से इस मार्ग पर निगरानी बढ़ाने, कैमरे लगाने और गश्त तेज करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: चोरों ने फिर चटकाए दो घरों के ताले, नौ लाख से अधिक की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

वन विभाग के सुझाव:

वन क्षेत्र से गुजरते समय सतर्क रहें
अकेले या पैदल यात्रा से बचें
रात या सुबह के समय इस मार्ग से यात्रा टालें
किसी भी जंगली जानवर को देखकर नजदीक न जाएं, तुरंत विभाग को सूचित करें
चेतावनी बोर्डों का पालन करें

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed