Maihar News: लालपुर गांव में चल रहे जुआ फड़ पर छापा, पुलिस ने 15 जुआरी किए गिरफ्तार, नकदी और ताश बरामद
अमरपाटन थाना पुलिस ने लालपुर गांव में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा। कार्रवाई में 15 जुआरी गिरफ्तार किए गए और मौके से ₹56,240 नकद, 15 मोबाइल फोन और ताश की गड्डियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

विस्तार
मैहर जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में अमरपाटन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लालपुर गांव में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मौके से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अमरपाटन थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लालपुर गांव के एक निर्माणाधीन मकान में चल रहे जुआ फड़ पर अचानक दबिश दी। छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया और कार्यवाही शुरू कर दी।
मौके से नकदी और मोबाइल बरामद
जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि त्योहारों के समय इस तरह की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जाती है, इसलिए क्षेत्र में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: उपेंद्र कुशवाहा बोले- एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही हैं, बहुमत के साथ बनेगी सरकार
पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इस तरह की सख्ती से समाज में अनुशासन और सुरक्षा का माहौल बनता है। पुलिस ने कहा कि आने वाले दिनों में भी अवैध जुआ फड़, सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।