सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Mandla 12 swamp deer sent to Satpura Tiger Reserve new initiative for conservation from Kanha to Satpura

Mandla News: कान्हा से सतपुड़ा तक संरक्षण की नई उड़ान, 12 बारहसिंगा भेजे गए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मांडला Published by: मंडला ब्यूरो Updated Sat, 17 Jan 2026 08:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Mandla News: कान्हा नेशनल पार्क में बारहसिंगा की आबादी 1000 के करीब है। लेकिन इनकी संख्या को बढ़ाने के लिए शनिवार को 12 बारहसिंगों को कान्हा नेशनल पार्क से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया।
 

Mandla 12 swamp deer sent to Satpura Tiger Reserve new initiative for conservation from Kanha to Satpura
कान्हा से सतपुड़ा तक संरक्षण की नई उड़ान, 12 बारहसिंगा भेजे गए
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंडला स्थित कान्हा नेशनल पार्क से बारहसिंगा संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार सुबह विशेष रूप से तैयार वाहन से 12 बारहसिंगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए रवाना किए गए। इनमें 4 अवयस्क और 8 मादा बारहसिंगा शामिल हैं। यह दल लगभग 6 घंटे की सुरक्षित यात्रा के बाद सतपुड़ा पहुंचा। जहां इन्हें पूर्व निर्धारित क्षेत्र में छोड़ा गया।
Trending Videos


हार्ड ग्राउंड बारहसिंगा संकटग्रस्त प्रजातियों में से एक
यह कदम कान्हा से सतपुड़ा में बारहसिंगा आबादी को मजबूत करने की निरंतर चल रही योजना का हिस्सा है। इससे पहले भी कान्हा नेशनल पार्क से 115 बारहसिंगा सतपुड़ा भेजे जा चुके हैं। हार्ड ग्राउंड बारहसिंगा विश्व की अति संकटग्रस्त प्रजातियों में गिने जाते हैं। एक समय ऐसा भी था जब यह प्रजाति केवल कान्हा के घास के मैदानों तक ही सीमित रह गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


1970 में महज 66 रह गए थे बारहसिंगा  
1970 के दशक में हुई गणना के अनुसार कान्हा में बारहसिंगा की संख्या घटकर मात्र 66 रह गई थी। यह स्थिति वन्यजीव संरक्षण के लिए गंभीर चेतावनी थी। इसके बाद वन विभाग ने सुनियोजित संरक्षण उपायों पर काम शुरू किया। वन ग्रामों का विस्थापन कर खाली हुई भूमि को घास के मैदानों में बदला गया। जल स्रोतों के विकास के लिए तालाब और एनीकट बनाए गए। अवैध शिकार पर सख्ती, नियमित निगरानी और आवास सुधार के कारण बारहसिंगा की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती गई।

आबादी बढ़ाने के लिए किया जा रहा ट्रांस-लोकेशन 
इन प्रयासों का ही परिणाम है कि आज कान्हा नेशनल पार्क में बारहसिंगा की आबादी 1000 के करीब पहुंच चुकी है। प्रजाति को किसी एक क्षेत्र तक सीमित रखने से भविष्य में विलुप्ति का खतरा बना रहता है, इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2015 में एक व्यापक कार्य योजना तैयार की गई। इसके तहत कान्हा से अन्य सुरक्षित क्षेत्रों में बारहसिंगा का ट्रांस-लोकेशन शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें:  सिद्धियों की गुप्त नवरात्रि 19 से, दस महाविद्याओं की साधना से बदल सकती है किस्मत

अब तक यहां किए गए स्थानांतरित
अब तक कान्हा से बारहसिंगा को बांधवगढ़, सतपुड़ा और वन विहार जैसे संरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जा चुका है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इस प्रजाति को बसाने की प्रक्रिया वर्ष 2021 से चल रही है। मार्च 2023 में 19 बारहसिंगा और मई 2023 में 18 बारहसिंगा वहां भेजे गए थे। इस तरह बांधवगढ़ में स्थानांतरित बारहसिंगा की कुल संख्या 48 हो चुकी है। इसके अलावा करीब 7 बारहसिंगा वन विहार भी भेजे गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रांस-लोकेशन कार्यक्रम न केवल बारहसिंगा के संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि मध्यप्रदेश के विभिन्न टाइगर रिजर्व में जैव विविधता को भी और अधिक सशक्त बनाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed