{"_id":"697307e63b7f87e8820bd2e2","slug":"armed-man-arrested-after-dramatic-high-speed-chase-in-mandla-mandla-news-c-1-1-noi1225-3872521-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: पिस्तौल के दम पर विवाहिता को उठाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: पिस्तौल के दम पर विवाहिता को उठाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:28 AM IST
विज्ञापन
सार
मंडला जिले में पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ शादीशुदा प्रेमिका को धमकाने वाले युवक को पीछा कर गिरफ्तार किया। भागते समय आरोपी की कार पलट गई। हत्या के प्रयास सहित नौ मामलों में वांछित आरोपी पर बलात्कार समेत गंभीर धाराएं दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।
मंडला पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अवैध पिस्तौल के साथ अपनी शादीशुदा प्रेमिका को धमकाते हुए पकड़ा गया। आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होना सामने आया है।
जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के नौरोजाबाद निवासी रामकुमार गुप्ता मंडला जिले के ककैया क्षेत्र में पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका के ससुराल पहुंचा और पिस्तौल लहराते हुए उसे जबरन अपने साथ ले जाने की धमकी देने लगा। हथियार देखकर घर के लोग और आसपास के ग्रामीण सहम गए। इलाके में दहशत का माहौल बन गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी अपनी इंडिका कार से मौके से फरार हो गया। ककैया से मंडला की ओर भागते समय 112 पुलिस वाहन ने उसका पीछा शुरू किया। पदमी पेट्रोल पंप के पास आरोपी ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी और बिछिया की ओर तेज रफ्तार में भाग निकला। तेज गति और लापरवाही के कारण उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
ये भी पढ़ें- भोजशाला परिसर में पूजा शुरू, दोपहर एक से तीन के बीच होगी नमाज; छावनी बना धार
इसके बाद बम्हनी थाना पुलिस और बंजर 112 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, कारतूस, इंडिका कार और एक नंबर प्लेट बरामद की गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहा था। इसके अलावा उसके खिलाफ पहले से ही कुल नौ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें गंभीर धाराएं शामिल हैं।
मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध हथियार के स्रोत और उसके आपराधिक नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के नौरोजाबाद निवासी रामकुमार गुप्ता मंडला जिले के ककैया क्षेत्र में पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका के ससुराल पहुंचा और पिस्तौल लहराते हुए उसे जबरन अपने साथ ले जाने की धमकी देने लगा। हथियार देखकर घर के लोग और आसपास के ग्रामीण सहम गए। इलाके में दहशत का माहौल बन गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी अपनी इंडिका कार से मौके से फरार हो गया। ककैया से मंडला की ओर भागते समय 112 पुलिस वाहन ने उसका पीछा शुरू किया। पदमी पेट्रोल पंप के पास आरोपी ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी और बिछिया की ओर तेज रफ्तार में भाग निकला। तेज गति और लापरवाही के कारण उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
ये भी पढ़ें- भोजशाला परिसर में पूजा शुरू, दोपहर एक से तीन के बीच होगी नमाज; छावनी बना धार
इसके बाद बम्हनी थाना पुलिस और बंजर 112 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, कारतूस, इंडिका कार और एक नंबर प्लेट बरामद की गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहा था। इसके अलावा उसके खिलाफ पहले से ही कुल नौ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें गंभीर धाराएं शामिल हैं।
मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध हथियार के स्रोत और उसके आपराधिक नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X