सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Mandla New: Truck loaded with rice falls into the river from Babaiha bridge

Mandla News: बबैहा पुल पर अनियंत्रित हुआ चावल से लोड ट्रक, नदी में गिरा, रेस्क्यू में जुटी टीम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: मंडला ब्यूरो Updated Thu, 13 Nov 2025 12:53 PM IST
सार

अंधेरा और पानी की गहराई के कारण राहत कार्य रात में शुरू नहीं हो सका। गुरुवार सुबह एसडीईआरएफ टीम ने बोट और क्रेन की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। फिलहाल ट्रक पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है।

विज्ञापन
Mandla New: Truck loaded with rice falls into the river from Babaiha bridge
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंडला जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-30 पर बबैहा पुल के पास एक ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब ट्रक तेज रफ्तार में मंडला की ओर आ रहा था। पुल से गुजरते वक्त ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गहरे पानी में समा गया।
Trending Videos


स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों तक सुनाई दी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि नदी में एक नहीं बल्कि दो ट्रक गिरे हैं। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल केवल एक ट्रक के गिरने की पुष्टि की है। हादसे के तुरंत बाद अंधेरा होने और पानी की गहराई के कारण राहत कार्य नहीं शुरू हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गुरुवार सुबह होते ही एसडीईआरएफ की टीम ने हवलदार कोमल सिंह धुर्वे के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने बोट की मदद से पानी में डूबे ट्रक की लोकेशन का पता लगा लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक पूरी तरह नदी में डूब गया है और दृश्य रूप से दिखाई नहीं दे रहा। अब उसे बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई हैं।

ये भी पढ़ें- प्रेमिका का सच जानते ही तबाह हो गई जिंदगी, जब कुछ नहीं बचा तो उसी के दरवाजे जाकर प्रेमी ने दे दी जान

मौके पर एसपी रजत सकलेचा, एसडीओपी पीयूष मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान और टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले पहुंचे। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुल पर बैरिकेड लगवाए हैं, ताकि राहगीरों को कोई परेशानी न हो। साथ ही होमगार्ड की टीम भी घटनास्थल पर तैनात है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रक जबलपुर से चावल लादकर मंडला की ओर जा रहा था। रास्ते में संभवतः उसका टायर फट गया, जिससे ट्रक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा।

अधिकारियों का कहना है कि ट्रक को पानी से निकालने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसमें कितने लोग सवार थे और कोई जीवित बचा है या नहीं। फिलहाल लापता व्यक्तियों की जानकारी के लिए आसपास के थानों को भी सतर्क किया गया है। हादसे के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी रात राहत दल की मदद में जुटे रहे।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मौके पर भीड़ न लगाएं और प्रशासन को रेस्क्यू अभियान में सहयोग दें। अधिकारियों के मुताबिक, पानी की गहराई और तेज बहाव के कारण ऑपरेशन में समय लग सकता है। वहीं, प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed